कोलकाता : पांच वर्ष में एफएमसीजी कारोबार को 10 हजार करोड़ करने का लक्ष्य : गोयनका
कोलकाता : आरपी-संजीव गोयनका समूह ने अगले पांच वर्ष में अपने एफएमसीजी कारोबार को 10 हजार करोड़ करने का लक्ष्य रखा है. वर्तमान समय में कंपनी का एफएमसीजी कारोबार 600 करोड़ का है और जिसे अगले साल जून तक 1,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. यह जानकारी गुरुवार को कंपनी के चेयरमैन संजीव गोयनका […]
कोलकाता : आरपी-संजीव गोयनका समूह ने अगले पांच वर्ष में अपने एफएमसीजी कारोबार को 10 हजार करोड़ करने का लक्ष्य रखा है. वर्तमान समय में कंपनी का एफएमसीजी कारोबार 600 करोड़ का है और जिसे अगले साल जून तक 1,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.
यह जानकारी गुरुवार को कंपनी के चेयरमैन संजीव गोयनका ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कंपनी के एफएमसीजी श्रेणी का मासिक कारोबार लगभग 50 करोड़ रुपये है, मार्च 2019 तक 70 करोड़ रुपये व जून तक 90 करोड़ रुपये होना चाहिए. उन्होंने गुरुवार को टू यम ब्रांड के अंतर्गत पांच फ्लेवर में सुपर टेस्टी व एंड हेल्दी स्नैक्स ‘करारे’ का लांच किया. उन्होंने बताया कि लोगों के सेहत का ख्याल रखते हुए इस नए उत्पाद को पेश किया गया है.
कंपनी ने अब अन्य देशों में भी अपने उत्पादों का निर्यात शुरू कर दिया है. कंपनी द्वारा दुबई, सिंगापुर, ओमान और कतर में उत्पादों का निर्यात किया गया है. आनेवाले समय में यूरोप के विभिन्न देशों के साथ-साथ मलेशिया में भी उत्पादों का निर्यात करने की योजना बनाई गई है. श्री गोयनका ने आगे बताया कि समूह ने टू यम ब्रांड के साथ एफएमसीजी स्पेस में प्रवेश किया और मात्र 17 महीने की अवधि में कंपनी ने पूरे देश में वेस्टर्न स्नैक्स बाजार का 3.5 प्रतिशत व कोलकाता में लगभग 8 प्रतिशत बाजार पर कब्जा कर लिया है.
उन्होंने बताया कि नये उत्पादों के लांचिंग के साथ ही कंपनी ने उत्पादन क्षमता को भी बढ़ाने की योजना बनायी है. कंपनी द्वारा तेलंगाना में 247 करोड़ की लागम से नयी यूनिट की स्थापना की जायेगी, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 40 हजार टन होगी.