Advertisement
कूचबिहार : अमित शाह की जनसभा होगी, रथयात्रा पर फैसला आज :दिलीप घोष
कूचबिहार : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने साफ कर दिया है कि ‘गणतंत्र बचाओ यात्रा’ के लिए प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने पर भी शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जनसभा करेंगे. गुरुवार को दिलीप घोष कूचबिहार स्टेशन पर उतरे और सीधे सभा मंच का निरीक्षण करने झिनाईडांगा चले गये. इसी दौरान गुलदस्ता […]
कूचबिहार : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने साफ कर दिया है कि ‘गणतंत्र बचाओ यात्रा’ के लिए प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने पर भी शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जनसभा करेंगे.
गुरुवार को दिलीप घोष कूचबिहार स्टेशन पर उतरे और सीधे सभा मंच का निरीक्षण करने झिनाईडांगा चले गये. इसी दौरान गुलदस्ता देकर जब एक पार्टी कार्याकर्ता ने दिलीप घोष का स्वागत किया, तो उन्होंने कहा, ‘लोगों के साथ लाठी लेकर आना होगा. ठंडा-फंडा से काम नहीं चलेगा, अभी गर्म चाहिए.’ बाद में एक संवाददात सम्मेलन में दिलीप घोष ने कहा कि अमित शाह की जनसभा अवश्य होगी. रथयात्रा निकालने की अनुमति के लिए शुक्रवार की सुबह मामले को कोलकाता हाइकोर्ट की डिवीजन बेंच के समक्ष उठाया जायेगा.
शुक्रवार सुबह 10.30 बजे के बाद वह पार्टी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देंगे. उल्लेखनीय है कि अभी कूचबिहार शहर के मुख्य मैदान में रास मेला चल रहा है और अन्य किसी मैदान में अमित शाह की जनसभा के लिए जिला पुलिस प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है. ऐसे में भाजपा ने अमित शाह की सभा कूचबिहार शहर से चार किलोमीटर दूर एनएच 31 के किनारे झिनाईडांगा में एक दलीय समर्थक की कृषि जमीन पर करने की तैयारी कर ली है. मंच तैयार करने का काम लगभग पूरा हो चुका है.
जनसभा को लेकर इस बीच दिलीप घोष के अलावा पार्टी के केंद्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राज्य के नेतागण मुकुल राय, रूपा गांगुली, राहुल सिन्हा आदि पहुंच गये हैं. दिलीप घोष ने प्रेस से कहा कि कि सुरक्षा के लिए हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस की जरूरत नहीं है. हमारे कार्यकर्ता ही पर्याप्त हैं.
हालांकि नियमों का अनुपालन करते हुए प्रशासनिक अनुमति मांगी गयी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि दंगा लगने की आशंका जताकर सभा की अनुमति नहीं दी गयी है, जबकि राज्य सरकार की मंशा दंगा लगवाने की ही है. इस बारे में राज्यपाल को सूचित किया गया है. हमने हाईकोर्ट से भी गुहार लगायी है.
उन्होंने कहा कि किसी सूरत में हाइकोर्ट के आदेश की अवमानना नहीं की जायेगी. जनसभा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने काफी दिनों से मेहनत की है और लाखों रुपये खर्च हुए हैं इसलिए जनसभा को रद्द नहीं किया जायेगा. यदि अदालत का फैसला हमारे खिलाफ रहता है तो उसी के हिसाब से गणतंत्र बचाओ यात्रा पर फैसला लिये जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement