हावड़ा : पार्षद पति की गिरफ्तारी के बाद थाने पर पत्थरबाजी, थाने के सामने कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, लाठीचार्ज

हावड़ा : बमबाजी आैर गोलीबारी करने के आरोप में पुलिस ने वार्ड 36 की पार्षद शमीमा बानो के पति व वार्ड अध्यक्ष शमीम अहमद उर्फ बड़े सहित दो को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शमीम पर आइपीसी 307 धारा के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. रविवार आरोपी को हावड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2018 1:07 AM
हावड़ा : बमबाजी आैर गोलीबारी करने के आरोप में पुलिस ने वार्ड 36 की पार्षद शमीमा बानो के पति व वार्ड अध्यक्ष शमीम अहमद उर्फ बड़े सहित दो को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शमीम पर आइपीसी 307 धारा के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. रविवार आरोपी को हावड़ा अदालत में पेश किया गया.
न्यायाधीश ने आरोपी को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. सुरक्षा के लिहाज से आरोपी को हावड़ा थाने में रखा गया है. हावड़ा थाने में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही घटना के दिन सीसीटीवी में कैद हुए फुटेज को भी खंगाल रही है. शुक्रवार रात शमीम अहमद आैर जावेद कुरैशी के गुटों के बीच प्रमोटिंग को लेकर गोलीबारी आैर बमबाजी हुई थी.
पांच राउंड गोली चली थी. इस घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए थे. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही गोलीबारी की गयी थी. शनिवार रात पुलिस की एक टीम शमीम के कार्यालय पहुंची आैर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की खबर सुनते ही तृणमूल समर्थकों ने शिवपुर थाने के सामने हंगामा शुरू करते हुए पुलिस की वाहनों पर पत्थर भी फेंके. पुलिस ने लाठी चार्ज कर सबको खदेड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version