कोलकाता : बकाया संपत्ति कर की वसूली के लिए टीम गठित करे निगम : कैग

कोलकाता : महानगर में संपत्ति कर बकाया रखनेवाले लोगों की लिस्ट काफी लंबी होती जा रही है. इसे दखते हुए भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) ने कर वसूली के लिए निगम के असेसमेंट विभाग को एक टीम गठित करने का निर्देश दिया है. साथ ही कर वसूली के लिए लगातार अभियान चलाने का भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2018 1:09 AM
कोलकाता : महानगर में संपत्ति कर बकाया रखनेवाले लोगों की लिस्ट काफी लंबी होती जा रही है. इसे दखते हुए भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) ने कर वसूली के लिए निगम के असेसमेंट विभाग को एक टीम गठित करने का निर्देश दिया है. साथ ही कर वसूली के लिए लगातार अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है
. सूत्रों के अनुसार गत महीने कैग ने इस संबंध में निगम को पत्र के जरिये उक्त निर्देश दिया था. कैग ने निगम को कर बकाया रखनेवाले लोगों की एक सूची दी, जिसमें 3400 लोगों के नाम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार करीब 4000 करोड़ रुपये की संपत्ति का कर बकाया है.
उधर, निगम के असेसमेंट विभाग के एक अाला अधिकारी ने बताया कि कर बकाया रखनेवालों के खिलाफ नोटिस जारी की जा रही है. कर वसूली के लिए जल्द ही अभियान भी चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version