वकील हत्याकांड : कोलकाता : आरोपी पत्नी अनिंदिता ने फिर बदला बयान, कहा – मैंने रजत का खून नहीं किया

कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट के वकील रजत कुमार दे की हत्या मामले में गिरफ्तारी के बाद से न्यायिक हिरासत में उसकी पत्नी अनिंदिता पाल दे ने सोमवार को अपना बयान बदलते हुए कहा कि उसने हत्या नहीं की है. सोमवार को उसे बारासात कोर्ट में पुन: पेश किया गया. इस दौरान उसने कहा कि उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 1:29 AM
कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट के वकील रजत कुमार दे की हत्या मामले में गिरफ्तारी के बाद से न्यायिक हिरासत में उसकी पत्नी अनिंदिता पाल दे ने सोमवार को अपना बयान बदलते हुए कहा कि उसने हत्या नहीं की है. सोमवार को उसे बारासात कोर्ट में पुन: पेश किया गया. इस दौरान उसने कहा कि उसने रजत की हत्या नहीं की है.
पुलिस अनिंदिता के बयान से चौंक गयी है. पुलिस का कहना है कि वह बार-बार बयान बदल रही है. हालांकि वह पहले स्वीकार कर चुकी है कि उसी ने रजत की हत्या की है.
मालूम हो कि गत 25 नवंबर की देर रात न्यूटाउन बी बी ब्लॉक के निवासी कलकत्ता हाईकोर्ट के वकील रजत कुमार डे (34) की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी थी. रजत के पिता की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस को रजत की पत्नी के बयान में विसंगतियां मिलीं. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में रजत की पत्नी ने पहले हत्या की बात स्वीकार की लेकिन फिर कई बार अलग-अलग बयान भी दिया. सोमवार को न्यायिक हिरासत से पुन: कोर्ट ले जाने पर उसने हत्या नहीं करने की बात कही. पुलिस का कहना है कि वह बार-बार अपना बयान बदल रही है. पुलिस का कहना है कि गुमराह करने के लिए वह हर बार अपना बयान बदल रही है.