कोलकाता : वार्ड 82 में 13 को जारी हो सकती है उपचुनाव की अधिसूचना, राज्य चुनाव आयुक्त से मिलने पहुंचे कोलकाता के मेयर फिरहाद

कोलकाता : राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के नवनियुक्त मेयर फिरहाद हकीम सोमवार को राज्य चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे और वहां राज्य चुनाव आयुक्त के साथ बैठक की. उन्होंने राज्य सरकार की ओर से कोलकाता नगर निगम के 82 नंबर वार्ड में होनेवाले उपचुनाव के लिए 13 दिसंबर को अधिसूचना जारी करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 1:43 AM
कोलकाता : राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के नवनियुक्त मेयर फिरहाद हकीम सोमवार को राज्य चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे और वहां राज्य चुनाव आयुक्त के साथ बैठक की.
उन्होंने राज्य सरकार की ओर से कोलकाता नगर निगम के 82 नंबर वार्ड में होनेवाले उपचुनाव के लिए 13 दिसंबर को अधिसूचना जारी करने का प्रस्ताव दिया. राज्य चुनाव आयोग ने राज्य सरकार के प्रस्ताव को ग्रहण कर लिया है और इस संबंध में मंगलवार को सर्वदलीय बैठक का आह्वान किया है.
गौरतलब है कि कोलकाता नगर निगम के 82 नंबर वार्ड के पार्षद प्रणव विश्वास ने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था. जानकारी के अनुसार, कोलकाता के नवनियुक्त मेयर फिरहाद हकीम 82 नंबर वार्ड से उपचुनाव लड़ेंगे. 82 नंबर वार्ड मेें छह जनवरी को चुनाव होने की संभावना है.