32.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता : कलाईकुंडा में अमेरिकी वायुसेना के साथ संयुक्त अभ्यास, युद्धक विमानों के हैरतअंगेज करतब ने जीत लिया दिल

Advertisement

कोलकाता :भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘कोप इंडिया 2018’ के तीसरे संस्करण का कलाईकुंडा वायुसेना हवाई अड्डे पर आगाज हुआ. तेरह दिनों का यह संयुक्त अभ्यास गत तीन दिसंबर से शुरू हुआ और 13 दिसंबर तक चलेगा. अभ्यास के दौरान वायु सेना के विभिन्न पहुलओं की चर्चा होने व संयुक्त अभ्यास होने […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
कोलकाता :भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘कोप इंडिया 2018’ के तीसरे संस्करण का कलाईकुंडा वायुसेना हवाई अड्डे पर आगाज हुआ. तेरह दिनों का यह संयुक्त अभ्यास गत तीन दिसंबर से शुरू हुआ और 13 दिसंबर तक चलेगा. अभ्यास के दौरान वायु सेना के विभिन्न पहुलओं की चर्चा होने व संयुक्त अभ्यास होने की संभावना है.
कलाईकुंडा वायुसेना स्टेशन के भारतीय वायु सेना के एयर कमाडोर जेेएस मान्न ने कहा कि पूर्व के अभ्यास की तुलना में वर्तमान संस्करण में दोनों सेनाओं के लिए प्रशिक्षण सत्र के आयोजन किये जायेंगे, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर दोनों ही सेनाएं संयुक्त रूप से काम कर सकें. उल्लेखनीय है कि यह संयुक्त अभ्यास उस समय हो रहा है, जब चीन इस क्षेत्र में अपनी सैन्य शक्ति का विस्तार कर रहा है.
यूएस वायुसेना अधिकारियों का कहना है कि दोनों सेनाओं के बीच और संयुक्त अभ्यास और प्रतिस्पर्द्धा से आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.वायु सेना अधिकारी एअर कोमोडोर साजी एंटनी ने बताया कि दोनों वायुसेनाओं के परस्पर अच्छे पहलुओं का उपयोग करते हुए अभियान क्षमता को उन्नत बनाने के लिए यह साझा अभ्यास किया जा रहा है.
अमरीकी वायु सेना के अभ्यास निदेशक कर्नल डेरिल इंस्ले ने कहा कि भारतीय वायु सेना के साथ उनेक घरेलू हवाई केन्द्र पर साझा अभ्यास करना काफी अच्छा मौका है. दोनों देशों के बीच सर्वप्रथम साझा वायुसेना युद्धाभ्यास 2004 में किया गया था.
ताजा अभ्यास में करीब 200 अमरीकी वायुसैनिक 14 युद्धक विमानों के साथ भाग ले रहे हैं. इनमें अमरीकी वायुसेना की 18-विंग, कादेना एअर बेस, जापान तथा इलिनॉयस एअर नेशनल गार्ड की 182 वीं एअरलिफ्ट विंग इकाइयों के सैनिक व साजो-सामान शामिल हैं.
अमेरिकी एयरफोर्स ने एफ 15 कम्बैट जेट्स तैनात किये हैं, जबकि भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान सुखोई 30, जगुआर तथा मिराज 2000 वायुयान तैनात किया है.इस अ‍वसर पर दोनों देशों के वायुसेना जवानों व अधिकारियों ने युद्ध विमान की हैरतअंगेज करतब दिखा कर लोगों को मन मोह लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels