कोलकाता : आरबीआइ गवर्नर के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया, कहा – देश की अर्थव्यवस्था व बैंकिंग के लिए काला दिन

कोलकाता/नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से उर्जित पटेल के इस्तीफे की पृष्ठभूमि में नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज का दिन देश की अर्थ-व्यवस्था व बैंकिंग सिस्टम के लिए काला दिन है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 2:08 AM
कोलकाता/नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से उर्जित पटेल के इस्तीफे की पृष्ठभूमि में नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज का दिन देश की अर्थ-व्यवस्था व बैंकिंग सिस्टम के लिए काला दिन है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में सीबीआइ से लेकर आरबीआई तक सभी संस्थाएं संकट में हैं.
विपक्षी दलों की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में राजनीतिक आपात की स्थिति तो थी ही अब आर्थिक आपात भी उत्पन्न हो गया है. सीबीआइ से लेकर आरबीआइ तक सभी संस्थाएं संकट में है. ऐसे हालत पहले कभी नहीं रहे.’
उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘तानाशाही’ का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष की यह बैठक मंगलवार को भी जारी रखने का प्रस्ताव है, जिससे हम सभी राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें हालात से अवगत करा सकें.
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया. हाल में केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को लेकर उनके और सरकार के बीच तनाव पैदा हो गया था. एक संक्षिप्त बयान में पटेल ने कहा कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ने का निर्णय किया है.
उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया है. पटेल आरबीआई के 24वें गवर्नर थे. उन्हें सितंबर 2016 में तीन साल के लिए इस पद पर गवर्नर नियुक्त किया गया था. उन्होंने रघुराम राजन की जगह ली थी.

Next Article

Exit mobile version