कोलकाता : मुख्यमंत्री ने संगीत, साहित्य और फिल्मी दिग्गजों को दी श्रद्धांजलि
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुण्यतिथि के मौके पर कई संगीत, साहित्य और फिल्मी दिग्गजों को श्रद्धांजलि दी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि आज विनय मजूमदार, एमएस सुब्बूलक्ष्मी, पंडित रविशंकर और तुलसी चक्रवर्ती की पुण्यतिथि है. ये सारे लोग संगीत और फिल्म जगत से जुड़े रहे हैं. यह अपने आप में […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुण्यतिथि के मौके पर कई संगीत, साहित्य और फिल्मी दिग्गजों को श्रद्धांजलि दी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि आज विनय मजूमदार, एमएस सुब्बूलक्ष्मी, पंडित रविशंकर और तुलसी चक्रवर्ती की पुण्यतिथि है. ये सारे लोग संगीत और फिल्म जगत से जुड़े रहे हैं.
यह अपने आप में एक महान हस्ती रहे हैं. इन सभी को वह श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं. पण्डित रवि शंकर एक सितार वादक और संगीतज्ञ थे. उन्होंने विश्व के कई मह्त्वपूर्ण संगीत उत्सवों में हिस्सा लिया है. वहीं, विनय मजूमदार बांग्ला भाषा के साहित्यकार हैं. इनके द्वारा रचित एक कविता–संग्रह हासपाताले लेखा कवितागुच्छ के लिये उन्हें सन् 2005 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
तुलसी चक्रवर्ती एक भारतीय अभिनेता और हास्य अभिनेता थे, जिन्होंने 1940 और 1950 के दशक में बांग्ला सिनेमा में काम किया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फ्यूजन म्यूजिक के दिग्गज रहे आनंद शंकर और लेखक समरेश बसु को जयंती के मौके पर याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
जिग्नेश मेवाणी को सीएम ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जन्मदिन के मौके पर गुजरात के दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘आज लड़ाकू नेता जिग्नेश मेवाणी का जन्मदिन है. मैं उन्हें हर तरह की सफलता के लिए शुभकामनाएं दे रही हूं.’ उल्लेखनीय है कि जिग्नेश मेवाणी गुजरात के वडगाम के विधायक हैं और उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता और वकील के रूप में काम किया है.