कोलकाता : जूते में छुपाकर लाया था मोबाइल प्रेसिडेंसी जेल में पकड़ा गया कैदी
कोलकाता : जूते के अंदर मोबाइल छिपाकर जेल में लाकर अपने सेल के अंदर परिजनों व गैंग के सदस्यों से बातें करते एक कैदी को रंगेहाथों पकड़ा गया है. घटना महानगर अलीपुर प्रेसिडेंसी जेल में सोमवार रात की है. पकड़े गये कैदी का नाम जीको पाल उर्फ एक्कारी पाल है. वह प्रेसिडेंसी जेल के 10 […]
कोलकाता : जूते के अंदर मोबाइल छिपाकर जेल में लाकर अपने सेल के अंदर परिजनों व गैंग के सदस्यों से बातें करते एक कैदी को रंगेहाथों पकड़ा गया है. घटना महानगर अलीपुर प्रेसिडेंसी जेल में सोमवार रात की है. पकड़े गये कैदी का नाम जीको पाल उर्फ एक्कारी पाल है. वह प्रेसिडेंसी जेल के 10 नंबर वार्ड के सात नंबर सेल में रह रहा है.
जेल अधीक्षक सुप्रकाश राय ने इसकी शिकायत हेस्टिंग्स थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में बताया गया कि जेल के अंदर जीको विचाराधीन कैदी के रूप में रह रहा है. सोमवार रात अदालत में पेशी के बाद शाम को वह जेल आया था. उसी शाम को जेल के अंदर औचक जांच में वह अपने वार्ड में फोन पर बातें करते पकड़ा गया. तुरंत जेल के सुरक्षागार्ड ने उसके पास से फोन को अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच शुरू की.
प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि पेशी के दौरान अदालत परिसर के बाहर उसे किसी से फोन मिला था. उसी फोन को वह जूते के सोल में छिपाकर जेल में लाया था. उसी फोन से वह जेल में बातें कर रहा था. उसे फोन किसने दिया और वह किससे बातें कर रहा था, पुलिस इस बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.