11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : दाखिल करना होगा पॉल्यूशन एफिडेविट, वायु प्रदूषण कम करना लक्ष्य

कोलकाता : महानगर में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम सचेत होकर कदम उठा रहा है. इसके मद्देनजर मंगलावर को निगम अायुक्त खलील अहमद के नेतृत्व में एक बैठक हुई. निगम में आयोजित इस बैठक में निगम के सभी विभाग के डीजी शामिल हुए. बिल्डिंग विभाग […]

कोलकाता : महानगर में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम सचेत होकर कदम उठा रहा है. इसके मद्देनजर मंगलावर को निगम अायुक्त खलील अहमद के नेतृत्व में एक बैठक हुई. निगम में आयोजित इस बैठक में निगम के सभी विभाग के डीजी शामिल हुए.
बिल्डिंग विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि बैठक में हमें कई निर्देश दिये गये हैं. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अब भवन निर्माण से पहले पॉल्यूशन एफिडेविट निगम में दाखिल कराना होगा. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान सीमेंट सह अन्य निर्माण सामग्रियों को ढक कर रखना होगा. निर्माण वाले स्थान पर पानी न जमा हो, इसका भी ध्यान देने को कहा गया है. अधिकारी ने कहा कि यह नियम पहले भी था, लेकिन इसे ठीक तरह से अमल में नहीं लाया जाता था.
अवैध निर्माण पर निगम की नजर
अवैध निर्माण पर नकेल कसने के लिए भी इस बैठक में चर्चा हुई. बैठक में अधिकारियों को कहा गया है कि वह अवैध रूप से बनायी गयी बड़ी इमारतों पर नजर रखें. लगातार अभियान चलाने की बात भी कही गयी है. वहीं अवैध निर्माण पाये जाने पर उसे जल्द तोड़ने का भी निर्देश दिया गया है.
केइआइआइपी के अधिकारियों के साथ मेयर ने की बैठक
कोलकाता. कोलकाता एनवायरमेंट इंप्रूवमेंट इवेस्टमेंट प्रोग्राम (केइआइआइपी) द्वारा महानगर में निकासी व जलापूर्ति योजनाओं पर कार्य किया जा रहा. यह कार्य टालीगंज, यादवपुर तथा बेहला इलाके में चल रहे हैं‍. ऐसे में इन योजनाओं पर चल रहे कार्यों की वर्तमान स्थिति पर नजर रखने तथा तय समय पर पूरा करने के लिए मेयर फिरहाद हकीम मंगलावर को निगम में एक बैठक बुलायी थी.
गौरतलब है कि मेयर बनने के बाद फिरहाद हमीक ने पहली बार केइआइआइपी के अधिकारियों के साथ बैठक की. एशियन डेवलपमेंट बैंक के ऋण की राशि से जल निकासी व जलापूर्ति की योजनाओं पर कार्य चल रहा है. मेयर ने बैठक में ऋण की राशि को सही तरह से इस्तेमाल में लाने के भी निर्देश दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें