Advertisement
कोलकाता : रथयात्रा को लेकर बीजेपी रेस, मुख्य सचिव और डीजीपी से आज मिलेंगे भाजपा नेता
कोलकाता : राज्य सरकार ने बुधवार को राज्य भाजपा के नेतृत्व से कहा कि पार्टी के ‘रथ यात्रा’ कार्यक्रम के लिए लालबाजार पुलिस मुख्यालय में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ मुलाकात करें. यह जानकारी एक वरिष्ठ नेता ने दी. प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि पार्टी को सरकार से पत्र […]
कोलकाता : राज्य सरकार ने बुधवार को राज्य भाजपा के नेतृत्व से कहा कि पार्टी के ‘रथ यात्रा’ कार्यक्रम के लिए लालबाजार पुलिस मुख्यालय में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ मुलाकात करें. यह जानकारी एक वरिष्ठ नेता ने दी. प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि पार्टी को सरकार से पत्र मिला है जिसमें इसे कार्यक्रम के बारे में चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को लालबाजार पुलिस मुख्यालय जाने के लिए कहा गया है.
जानकारी के अनुसार, बैठक गुरुवार को लालबाजार के कॉन्फ्रेंस सभागार में होगी. इसमें मुकुल रॉय, जेपी मजूमदार व प्रताप बनर्जी भाजपा की ओर से मौजूद रहेंगे तो सरकार का प्रतिनिधित्व मुख्य सचिव, गृह सचिव व पुलिस महानिदेशक करेंगे. जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि हमलोग तैयार बैठे है. भाजपा ने पहले ही राज्य सरकार को बोल रखा है कि जब भी बैठक करना हो आप एक घंटा पहले बता दिजिए हमलोग पहुंच जाएंगे.
कलकत्ता हाइकोर्ट की खंडपीठ ने सात दिसंबर को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक से कहा कि 12 दिसंबर तक भाजपा के तीन प्रतिनिधियों से मुलाकात करें और 14 दिसंबर तक ‘रथ यात्रा’ पर निर्णय करें. उन्होंने कहा : हमें कल शाम साढ़े पांच बजे लालबाजार आने के लिए कहा गया है.
हम वहां समय पर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल में पार्टी नेता मुकुल रॉय, प्रताप बनर्जी और स्वयं मजूमदार शामिल होंगे.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार से कूचबिहार जिले से ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ के नाम से अभियान की शुरुआत करने वाले थे.
दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप से यह अभियान नौ दिसंबर को और बीरभूम जिले के तारापीठ मंदिर से 14 दिसंबर को शुरू होना था. रथ यात्राओं में पश्चिम बंगाल के सभी 42 लोकसभा क्षेत्रों को कवर किया जाता.
16 दिसंबर को भाजपा की सिलीगुड़ी सभा में नहीं शामिल होंगे पीएम
कोलकाता : प्रदेश भाजपा की ओर से 16 दिसंबर को सिलीगुड़ी में होनेवाली सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल नहीं होंगे. इस दिन वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सभा को संबोधित करेंगे. उनके बंगाल नहीं आने की वजह गणतंत्र बचाओ रैली के लिए राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिलना और मामला अदालत में होना बताया जा रहा है.
भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व नहीं चाहता है कि उनके बंगाल सफर को लेकर तृणमूल कांग्रेस को कोई राजनीतिक फायदा मिले. जब प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष से पूछा गया था कि क्या सिलीगुड़ी में 16 दिसंबर को सभा होगी, तो उन्होंने कहा कि सभा अवश्य होगी.
हालांकि प्रधानमंत्री की कोई भी सभा होती है, तो पांच दिन पहले एसपीजी की टीम वहां पहुंच जाती है और पूरा मामला अपने हाथ में ले लेती है. पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रताप बनर्जी ने कहा कि फिलहाल प्रधानमंत्री का कार्यक्रम टल गया है. रथयात्रा की अनुमति मिलते ही वह बंगाल जरूर आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement