कोलकाता : भाजपा समर्थकों और पुलिस में धक्का-मुक्की

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में भाजपा की ओर से पूर्व घोषित एसडीओ को ज्ञापन देने के कार्यक्रम को लेकर एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं को जुलूस से पूर्व पुलिस ने बैरकपुर स्टेशन के पास रोक दिया. इस दौरान पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की हुई. कुल 122 भाजपाइयों को गिरफ्तार कर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2018 1:40 AM
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में भाजपा की ओर से पूर्व घोषित एसडीओ को ज्ञापन देने के कार्यक्रम को लेकर एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं को जुलूस से पूर्व पुलिस ने बैरकपुर स्टेशन के पास रोक दिया. इस दौरान पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की हुई. कुल 122 भाजपाइयों को गिरफ्तार कर पुलिस टीटागढ़ थाना ले गयी.
जहां देर शाम सभी को छोड़ दिया गया. बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा के अध्यक्ष अहिंद्र नाथ बसु ने बताया कि पुलिसिया अत्याचार, उत्तर 24 परगना के इच्छापुर और बासुदेवपुर स्थित भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ व आग लगाने, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के कार्यक्रम में बाधा देने, जगह-जगह भाजापा कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फसाने, भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं संग बदसलूकी समेत कई विषयों को लेकर गुरुवार दोपहर बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा की ओर बैरकपुर प्रशासनिक एसडीओ को ज्ञापन देने की बात थी. इसके लिए कार्यकर्ता स्टेशन के पास से एकत्र हुए थे.
जुलूस में शामिल कार्यकर्ता कुछेक कदम चले ही थे कि काफी संख्या में पुलिस के जवानों ने जुलूस को रोकते हुए भाजपाईयों को गिरफ्तार कर लिया. जिला अध्यक्ष अहिंद्रनाथ बसु, प्रदेश भाजपा नेता व बैरकपुर के प्रभारी उमेश राय, पूर्व जिला अध्यक्ष उमा सिंह, भाजापा कार्यकर्ता ज़िला महासचिव फाल्गुनी पात्र, महिला मोर्चा अध्यक्ष अपर्णा बल, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुप्रियो दे सहित 122 लोगों को गिरफ्तार कर टीटागढ़ थाने ले गयी.
थाने से रिहा होने के बाद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में वहा से भाजपा कार्यकर्ता ब्रह्मस्थान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति तक पदयात्रा किये और वहां मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम समाप्त हुआ.
इस दौरान बैरकपुर भाजपा के आईटी संयोजक प्रतिक कुमार गुप्ता, रबिंद्रकश्यप, उमा शंकर सिंह, अशोक दास, संजीव बनर्जी, अंकित साव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version