कोलकाता : शोभन की पत्नी रत्ना और दोस्त अभिजीत से पूछताछ करेगी इडी
इडी ने सोमवार को अभिजीत से और मंगलवार को रत्ना से पूछताछ के लिए भेजा नोटिस बेनामी प्रॉपर्टी के बारे में मिली जानकारी के बारे में अपने सवालों का जवाब जानना चाहेगी इडी की टीम कोलकाता : नारद स्टिंग कांड की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम अब कोलकाता नगर निगम के […]
- इडी ने सोमवार को अभिजीत से और मंगलवार को रत्ना से पूछताछ के लिए भेजा नोटिस
- बेनामी प्रॉपर्टी के बारे में मिली जानकारी के बारे में अपने सवालों का जवाब जानना चाहेगी इडी की टीम
कोलकाता : नारद स्टिंग कांड की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम अब कोलकाता नगर निगम के पूर्व मेयर व मंत्री शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी व रत्ना के दोस्त अभिजीत गांगुली को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इडी सूत्रों के मुताबिक अभिजीत गांगुली को अगले सोमवार व रत्ना चटर्जी को मंगलवार को पूछताछ के लिए सॉल्टलेक में स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया गया है.
इसके पहले शोभन चटर्जी, उनकी पत्नी रत्ना चटर्जी व महिला मित्र बैसाखी बनर्जी से दो दिनों तक चली पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को अभिजीत गागुली को भी नोटिस भेजा है. उन्हें भी रत्ना चटर्जी के सामने बैठाकर पूछताछ की तैयारी की जा रही है.
बताया जा रहा है कि नारद स्टिंग कांड में शोभन चटर्जी ने जो पांच लाख रुपये लिये थे, वह कहां गये, इसे उन्होंने कहां खर्च किया, उन्होंने रुपये क्यों लिये थे, उनके पास इसका कोई आधिकारिक रिकॉर्ड है या नहीं.
इन सवालों का जवाब जानने के लिए ईडी की टीम ने नोटिस भेजा है. पूछताछ में रत्ना ने दावा किया था कि शोभन की महिला मित्र बैसाखी बनर्जी उनके पति के रुपयों का सारा हिसाब रखती है. उसके बाद लगातार दो दिनों तक ईडी की टीम ने बैसाखी और शोभन चटर्जी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की थी.
बुधवार को भी दोनों से करीब तीन घटे तक पूछताछ की गयी थी. इस दौरान शोभन और बैसाखी ने एक सुर में दावा किया है कि नारद स्टिंग के रुपयों का इस्तेमाल इन दोनों ने नहीं बल्कि पत्नी रत्ना चटर्जी ने अपने एक अन्य दोस्त अभिजीत गांगुली संग मिलकर की है.
शोभन ने ईडी को बताया है कि बिना उनकी जानकारी के उनकी पत्नी ने बेनामी कंपनी खोली है. इसके बाद ईडी की टीम ने अब उस अभिजीत गांगुली को भी नोटिस भेजकर सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थिति ईडी दफ्तर में हाजिर होने को कहा है. शोभन चटर्जी ने यह बताया है कि उनकी पत्नी रत्ना चटर्जी ने कई बेनामी संपत्तिया खरीदी है.
कई कंपनिया खोली हैं, इसमें अभिजीत गांगुली पार्टनर है. इसीलिए अब ईडी ने गांगुली को तलब किया है. इसके साथ ही रत्ना चटर्जी से भी दोबारा पूछताछ होने की बात कही जा रही है. ईडी के मुताबिक रत्ना चटर्जी को पहले ही नोटिस भेजा गया था और उन्हें 11 दिसंबर को हाजिर होने को कहा गया था. लेकिन वह उस दिन हाजिर नहीं हुई. उन्होंने ईडी को बताया है कि वह 17 दिसंबर को उपस्थित होंगी.