कोलकाता : क्रिसमस के पहले बंगाल आ सकते हैं मोदी और शाह

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार से बैठक करने के बाद बताया कि उनलोगों को प्रशासन से रथयात्रा शुरू करने की तारीख मिलने का इंतजार है. जैसे ही हमें तिथि की सूची मिलेगी, हमलोग अपने बड़े नेताओं से वक्त लेकर उसकी जानकारी प्रशासन को दे देंगे. हमारे कार्यक्रम में कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2018 1:46 AM
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार से बैठक करने के बाद बताया कि उनलोगों को प्रशासन से रथयात्रा शुरू करने की तारीख मिलने का इंतजार है. जैसे ही हमें तिथि की सूची मिलेगी, हमलोग अपने बड़े नेताओं से वक्त लेकर उसकी जानकारी प्रशासन को दे देंगे.
हमारे कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं होगा. पहले से तय वक्ता जिनके नामों की घोषणा हुई है, वे आयेंगे. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल आ सकते हैं. उनकी सभा कहां होगी, यह जगह अभी तय नहीं है. लेकिन 22 दिसंबर और पांच जनवरी को अमित शाह बंगाल आयेंगे.
जानकारी के अनुसार वह उसी जगह से यात्रा की शुरुआत करेंगे, जहां से इस यात्रा को शुरू करने की अनुमति देने से प्रशासन ने इनकार कर दिया था. संभवत: कूचबिहार से यह यात्रा शुरू होगी. इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, असम और त्रिपुरा के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस यात्रा में शामिल होंगे. साथ ही भाजपा के हिंदू चेहरा गिरिराज सिंह भी भाजपा के मुख्य वक्ताओं में एक होंगे.
इतना ही नहीं पूरी यात्रा के दौरान भाजपा के स्टार प्रचारकों को यहां लाने का सिलसिला जारी रहेगा. जो प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों से होते हुए कोलकाता में समाप्त होगी.

Next Article

Exit mobile version