Advertisement
कोलकाता : लालबाजार में हुई राज्य सरकार के साथ बैठक, बोले दिलीप घोष
कोलकाता : राज्य सरकार के साथ शामिल बैठक में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने साफ कह दिया कि तारीख में फेरबदल के प्रस्ताव को भले ही मान लें, लेकिन यात्रा के लिए जो रूट मैप दिया गया है, उसमें कोई बदलाव को स्वीकार नहीं करेंगे. छोटी सभाओं को लेकर बात जरूर हो सकती […]
कोलकाता : राज्य सरकार के साथ शामिल बैठक में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने साफ कह दिया कि तारीख में फेरबदल के प्रस्ताव को भले ही मान लें, लेकिन यात्रा के लिए जो रूट मैप दिया गया है, उसमें कोई बदलाव को स्वीकार नहीं करेंगे. छोटी सभाओं को लेकर बात जरूर हो सकती है.
श्री घोष ने राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करने के बाद लालबाजार के बाहर संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बातचीत काफी अच्छे माहौल में हुई. हमने उनकी बात सुनी और वे हमारी. इसके बाद वे तय सूची पर चर्चा करके 15 दिसंबर तक अपनी राय दे देंगे.
उल्लेखनीय है कि बीते सात दिसंबर से प्रदेश भाजपा ने पश्चिम बंगाल में तीन जगहों से रथयात्रा निकालने का एलान किया था. प्रशासन से अनुमति लेने के लिए वे पत्र भी दिये थे. लेकिन इस यात्रा से पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने का अंदेशा होते देख राज्य सरकार ने उन्हें इस यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी थी. नाराज भाजपा इस मुद्दे को लेकर हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटा दी.
हाइकोर्ट ने राज्य सरकार के दावे को जायज मानते हुए इस यात्रा पर रोक लगाते हुए मामले की सुनवाई नौ जनवरी को करने का एलान किया. नाराज भाजपा ने खंडपीठ का दरवाजा खटखटाया, तो वह पुराने आदेश को बदलते हुए राज्य सरकार को फटकार लगायी और यात्रा को जायज बताते हुए इसमें राज्य सरकार कैसे सहयोग करेगी, यह निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement