कोलकाता : बेहला इलाके के बामाचरन रॉय रोड में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गयी. घटना शुक्रवार रात 10 बजे की है. खबर पाकर दमकल के पांच इंजन को मौके पर भेजकर आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू हुई. लोगों का कहना था की लकड़ी का गोदाम होने की वजह से कुछ ही देर में आग की भयानक लपटें बाहर निकलने लगी.
ईधर डीएमजी के साथ बेहला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले गयी. दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे थे. दमकलकर्मियों का कहना था कि हम कोशिश कर रहे हैं कि आग आसपास ना फैल सके. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने की कोशिश जारी थी.
कोलकाता : महानगर में 12 घंटे के अंदर कहीं गोदाम में तो कहीं घर में लगी आग
कोलकाता : शहर के अलग-अलग तीन जगहों में 12 घंटे के अंदर आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गयी. तीनों ही घटनाओं में दमकल की टीम ने समय पर पहुंचने से बड़ा हादसा होने से बच गया. हालांकि तीनों ही घटनाओं में काफी क्षति हुई है.
तपसिया में टीन शेड लेदर गोदाम में लगी आग : तपसिया रोड स्थित एक टीन शेड लेदर गोदाम में शुक्रवार तड़के 4.55 बजे के करीब लोगों ने कारखाने से धुआं निकलते देख इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल के छह इंजन वहां पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गये.
लोगों का कहना था कि लेदर गोदाम होने के कारण अंदर काफी केमिकल पदार्थ मौजूद था. ज्वलनशील होने के कारण आग की लपटें फैलते हुए कुछ ही देर में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया.
लेकिन गोदाम को चारों तरफ से घेरकर पानी डालने के कारण डेढ़ घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू में आ गयी. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने का प्राथमिक कारण कारखाने के अंदर शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है.
पर्णश्री में टाली शेड कमरे में लगी आग
पर्णश्री इलाके में टाली शेड एक कमरे में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग पर्णश्री इलाके के ग्वालपाड़ा रोड में स्थित जयरामपुर जोला में गुरुवार देर रात 12.30 बजे के करीब की है.
कमरे से आग की लपटें निकलते देख लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया. इसके बाद दो इंजनों की मदद से कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश में जुट गये. तकरीबन डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया. टाली शेड कमरे में कैसे लगी आग के पीछे के प्राथमिक कारण का पता लगाने की कोशिश हो रही है.
विद्यासागर सेतु में टोल प्लाजा के पास टाटा एस गाड़ी में लगी आग
द्वितीय हुगली सेतु से होते हुए हावड़ा की तरफ जा रही एक टाटा एस गाड़ी में अचानक आग लग गयी. घटना शुक्रवार सुबह 6.15 बजे के करीब की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक खिदिरपुर से टाटा एस गाड़ी द्वितीय हुगली सेतु से होते हुए हावड़ा की तरफ जा रही थी.
अचानक टोल प्लाजा के पास गाड़ी के अंदर से धुआं निकलते देख चालक गाड़ी को किनारे में खड़ा कर गाड़ी से उतर गया. इसी बीच गाड़ी के अंदर से आग की लपटें निकलने लगी.
खबर पाकर दमकल के एक इंजन घटनास्थल पर पहुंचकर आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया. इस आग में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. इस घटना के कारण कुछ देर तक ट्रैफिक सेवा पर असर पड़ा.
सेकेंड ब्रिज पर वाहन में लगी आग : शुक्रवार सुबह सेकेंड हुगली ब्रिज के टोल प्लाजा के पास एक वाहन में आग लग गयी. वाहन पर लकड़ी लदा था. आग में वाहन जलकर राख हो गया लेकिन लकड़ी को उतार लिया गया.
वाहन कोलकाता से कोना एक्सप्रेस-वे की ओर जा रही थी. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग इंजन में लगी थी. मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची आैर आग को नियंत्रित किया.