17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : मेयर बनते ही अपनी टीम के लिए प्रचार में उतरे फिरहाद

कोलकाता : पार्षद के रूप में चुनाव लड़ने के लिए मेयर फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को अपना नामांकन कर दिया है. लेकिन उसके पहले ही वह अपनी टीम के प्रचार के लिए मैदान में उतर गए हैं. अपने लिए वह साल 2019 में चुनाव प्रचार करेंगे. हालांकि कोलकाता नगर निगम में तृणमूल कांग्रेस बहुमत में […]

कोलकाता : पार्षद के रूप में चुनाव लड़ने के लिए मेयर फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को अपना नामांकन कर दिया है. लेकिन उसके पहले ही वह अपनी टीम के प्रचार के लिए मैदान में उतर गए हैं. अपने लिए वह साल 2019 में चुनाव प्रचार करेंगे. हालांकि कोलकाता नगर निगम में तृणमूल कांग्रेस बहुमत में है.
बावजूद इसके वार्ड नंबर 117 का चुनाव उनके लिए नाक का सवाल बन गया है, क्योंकि कोलकाता नगर निगम में मेयर बनने के बाद यह उनका पहला चुनाव है. इसमें अगर तृणमूल कांग्रेस को शिकस्त मिलती है तो किरकिरी फिरहाद की ही होगी. लिहाजा किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेते हुए चुनाव प्रचार में पूरा दमखम दिखा रहे हैं.
इस वार्ड से तृणमूल कांग्रेस के अमित सिंह उम्मीदवार हैं. उनके उम्मीदवारी के कारण तृणमूल के अंदरखाने में भी सुगबुगाहट है. जिसको रोकने के लिए फिरहाद को मैदान में उतरना पड़ा. इस सीट पर शैलेन दासगुप्ता जीते थे.
उनके निधन के बाद दो साल तक यहां चुनाव ही नहीं हुआ. हालांकि इस वार्ड का सारा काम तृणमूल कांग्रेस के पुराने नेता 118 नंबर वार्ड के पार्षद तारक सिंह संभाले हुए थे. उनकी पुत्री 118 नबंर वार्ड की पार्षद व मेयर परिषद की सदस्य कृष्णा सिंह.
ऐसे में उनके बेटे तारक सिंह को टिकट देने पर तृणमूल कांग्रेस के पुराने और नए लोग वंशवाद का आरोप लगा रहे हैं. लिहाजा अमित को जहां पार्टी के अंदर चल रही सुगबुगाहट से निपटना पड़ रहा है वहीं बाहर तीन मुख्य दलों से भी निपटना पड़ रहा है. यहां भाजपा से सोमनाथ बंदोपाध्याय, माकपा से अमिताभ कर्मकार और कांग्रेस से प्रभिषेक सिंह उम्मीदवार है.
इनमें से कौन पार्षद के रूप में उनका प्रतिनिधित्व करेगा यह 18 हजार मतदाता तय करेंगे. शेलेन दासगुप्ता 2100 वोटों से जीते थे. ऐसे में लोग चर्चा कर रहे हैं कि अगर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनाव होता है तो यहां भी पासा पलट सकता है. इस बात को भांप कर खुद फिरहाद हकीम को मैदान में उतरना पड़ा.
फिरहाद ने दाखिल किया नामांकन
कोलकाता : राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के नवनियुक्त मेयर फिरहाद हकीम ने पार्षद के चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अलीपुर ट्रेजरी में नामांकन के लिए परचा जमा किया. नामकान के लिए फिरहाद अपने परिवार व पार्टी सदस्यों के साथ रैली कर हुए पहुंचे.
उक्त वार्ड में 6 जनवरी को चुनाव कराया जायेगा. गौरतलब है कि कोलकाता नगर निगम के 82 नंबर वार्ड के पार्षद प्रणव विश्वास ने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था. इसलिए इस वार्ड से अब फिरहाद चुनाव लड़ेंगे.
कोलकाता : ममता के सिपाही अपने आदर्श पर डटे रहे : फिरहाद
कोलकाता : हम लोगों को प्रचार के दौरान जो जनसमर्थन मिला है, उसको देखते हुए लग रहा है ममता बनर्जी के सिपाही पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं. हमलोगों को इसलिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, क्योंकि हमलोग ममता बनर्जी के आदर्शों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें