कोलकाता : मुख्यमंत्री ने संगीत जगत की हस्तियों को किया सम्मानित

कोलकाता : जिला स्तर के बाद राज्य सरकार अगले वर्ष प्रत्येक ब्लॉक में संगीत मेला आयोजित करेगी. बंगाल की मिट्टी में संगीत व्याप्त है. हमारी सरकार संगीत व उससे जुड़े लोगों के विकास के लिए हर संभव कदम उठा रही है. अभी संगीत मेला राज्य व जिला स्तर पर आयोजित होता है, अगले वर्ष से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2018 4:39 AM
कोलकाता : जिला स्तर के बाद राज्य सरकार अगले वर्ष प्रत्येक ब्लॉक में संगीत मेला आयोजित करेगी. बंगाल की मिट्टी में संगीत व्याप्त है. हमारी सरकार संगीत व उससे जुड़े लोगों के विकास के लिए हर संभव कदम उठा रही है. अभी संगीत मेला राज्य व जिला स्तर पर आयोजित होता है, अगले वर्ष से यह प्रत्येक ब्लॉक में आयोजित किया जायेगा.
यह बातें शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलीपुर स्थित ऊत्तीर्ण में आयोजित बांग्ला संगीत मेला व विश्वबांग्ला लोकसंस्कृति उत्सव के दौरान कही. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यहां के लोक संगीत ही यहां की पहचान है, जिसे बचाये रखने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.
अब तक राज्य सरकार ने लगभग दो लाख लोकगीत कलाकारों को पंजीकृत किया है, जिन्हें प्रत्येक महीने एक हजार रुपये का उत्साह भत्ता के साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए काम पर लगाया जाता है. उ
न्होंने आगे कहा कि महानगर के साथ-साथ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में संगीत मेला व विश्व बांग्ला लोक संस्कृति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जहां 1500 से भी अधिक कलाकार हिस्सा ले रहे हैं.
अब अगले वर्ष से राज्य सरकार इसे प्रत्येक ब्लॉक में आयोजित करना चाहती है. शुक्रवार को राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से राज्य के गीतकारों को संगीत सम्मान व संगीत महासम्मान अवार्ड से नवाजा गया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रख्यात गायत अरिजीत सिंह व शान को भी संगीत महासम्मान से सम्मानित किया. उनके साथ-साथ संगीत महासम्मान पानेवालों में रुपांकर बागची, राघव चट्टोपाध्याय, मनोमय भट्टाचार्य, सैकत मित्रा, प्रतीक चौधरी, श्रावणी सेन, देवज्योति मिश्रा शामिल रहे.
वहीं, जोजो, गीता चौधरी, राहुल चटर्जी, मानव मुखर्जी, मोहिन फकीर, शिव सुंदर दास, असीम राय, सरस्वती देवी, विभा हांसदा व दुर्गा राय को संगीत सम्मान प्रदान किया गया. इस मौके पर राज्य के सूचना व संस्कृति राज्य मंत्री इंद्रनील सेन व विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version