कोलकाता : इडी के रडार पर कोलकाता के 30 से अधिक व्यवसायी
कोलकाता : महानगर में हवाला कारोबार पर नकेल कसने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम द्वारा गुरुवार को महानगर के छह ठिकानों पर शुरू हुई छापेमारी देर रात तक 10 ठिकानों तक जा पहुंची. इडी की टीम ने रातभर महानगर के 10 ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार व पोस्ता में […]
कोलकाता : महानगर में हवाला कारोबार पर नकेल कसने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम द्वारा गुरुवार को महानगर के छह ठिकानों पर शुरू हुई छापेमारी देर रात तक 10 ठिकानों तक जा पहुंची.
इडी की टीम ने रातभर महानगर के 10 ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार व पोस्ता में तीन, न्यू मार्केट में चार, पार्क स्ट्रीट में दो व दक्षिण कोलकाता में एक ठिकाने में छापेमारी की गयी.
रातभर चली छापेमारी में विभिन्न ठिकानों से इडी ने कुल एक करोड़ 65 लाख भारतीय रुपये व 65 लाख विदेशी रुपये जब्त किये हैं.
इडी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने शुरुआत में ऐसे दफ्तर व गद्दी को चुना, जहां मनी एक्सचेंज का काम होता था. इस छापेमारी में उनके हाथ कुछ ऐसे कागजात लगे हैं, जिसमें 25 से 30 ऐसे व्यवसायियों के नाम का जिक्र है, जो अक्सर विदेशों में हवाला के जरिये रुपये भेजते थे. यह रुपये विदेशों में किन्हें भेजे जाते थे, किस काम के लिए भेजे जाते थे.
सरकार को इसकी जानकारी थी या नहीं, इन रुपयों के लेनदेन में सरकार को कितना टैक्स मिलता था. इन सवालों का जवाब जानने के लिए इडी की टीम जल्द उन व्यवसायियों से पूछताछ करने पर विचार कर रही है.
इडी सूत्रों का कहना है कि जो विदेशी रुपये उन्होंने जब्त किये हैं, वह कहां से लाये गये थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है. इडी अधिकारियों का कहना है कि जल्द जब्त कागजातों की जांच करने के बाद वे अगली कार्रवाई करेंगे.
- शहर में हवाला का धंधा करने व इससे जुड़े व्यवसायी हैं इसमें शामिल
- महानगर के 10 ठिकानों में इडी की टीम ने रातभर चलाया छापामारी अभियान
- कुल एक करोड़ 65 लाख भारतीय रुपये व 65 लाख विदेशी मुद्राएं जब्त
- विदेशों में एक करोड़ से ज्यादा रुपये की हेराफेरी करनेवाले 30 व्यवसायियों के मिले नाम
- क्यों और किसे इतने रुपये विदेश भेजते थे ये व्यापारी, इन सवालों का मांगा जायेगा जवाब