बांग्ला गीतों और भजनों के सम्राट पंडित अरुण भादुड़ी का निधन
कोलकाता : प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित अरुण भादुड़ी (75) का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. बांग्ला गीतों और भजनों के सम्राट माने जाने वाले पंडित भादुड़ी पिछले कुछ समय से सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे. पंडित भादुड़ी 75 वर्ष के थे. उनके परिवार में […]
कोलकाता : प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित अरुण भादुड़ी (75) का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
बांग्ला गीतों और भजनों के सम्राट माने जाने वाले पंडित भादुड़ी पिछले कुछ समय से सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे. पंडित भादुड़ी 75 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी और पुत्र हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंडित भादुड़ी के निधन पर शोक जताया है. बनर्जी ने एक बयान में कहा, ‘किराना, रामपुर घराने के पंडित अरुण भादुड़ी के असामयिक निधन से मैं दुखी हूं…’
उन्होंने कहा, ‘वह राज्य संगीत अकादमी में गुरु थे. 2014 में उन्हें बंगबिभूषण सम्मान दिया गया. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के सदस्यों, मित्रों और अनुयायियों के साथ हैं.’