Advertisement
कोलकाता : रथयात्रा को लेकर फिर हाइकोर्ट पहुंची भाजपा
कोलकाता : भाजपा की लोकतंत्र बचाओ यात्रा (रथ यात्रा) के पक्ष व विपक्ष में सोमवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में दो मामले दायर किये गये. मंगलवार को दोनों मामलों पर ही सुनवाई की संभावना है. गत शनिवार को भाजपा की रथयात्रा को राज्य प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिये जाने पर कलकत्ता हाइकोर्ट में प्रदेश भाजपा ने […]
कोलकाता : भाजपा की लोकतंत्र बचाओ यात्रा (रथ यात्रा) के पक्ष व विपक्ष में सोमवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में दो मामले दायर किये गये. मंगलवार को दोनों मामलों पर ही सुनवाई की संभावना है.
गत शनिवार को भाजपा की रथयात्रा को राज्य प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिये जाने पर कलकत्ता हाइकोर्ट में प्रदेश भाजपा ने फिर से याचिका दायर की है. सोमवार को अदालत के उल्लेख काल में राज्य प्रशासन के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दायर की अनुमति मांगी गयी जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया.
मंगलवार को न्यायाधीश तपोव्रत चक्रवर्ती की अदालत में मामले की सुनवाई की संभावना है. दूसरी ओर मुख्य न्यायाधीश देवाशीष करगुप्त की पीठ में रथयात्रा का विरोध करते हुए वकील रमा प्रसाद सरकार ने जनहित याचिका दायर की है. उनका कहना है कि रथयात्रा की वजह से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है. साथ ही जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
इससे पहले रथयात्रा के मुद्दे पर राज्य प्रशासन पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस संबंध में अदालत के हस्तक्षेप की मांग करते हुए प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने उक्त याचिका दायर की थी. हालांकि न्यायाधीश तपोव्रत चक्रवर्ती की अदालत ने रथयात्रा पर अंतरिम स्थगनादेश का निर्देश दिया था.
इस निर्देश को चुनौती देते हुए न्यायाधीश विश्वनाथ समाद्दार व न्यायाधीश अरिंदम मुखोपाध्याय की खंडपीठ में याचिका करने पर अदालत ने भाजपा के तीन प्रतिनिधियों के साथ राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव व राज्य पुलिस के प्रमुख को बैठक करके फैसला करने का निर्देश दिया था.
गत शनिवार को राज्य प्रशासन की ओर से फैसला सुनाया गया कि रथयात्रा को वह अनुमति नहीं दे रहे हैं. इस पर प्रदेश भाजपा फिर से अदालत में गयी है. गौरतलब है कि भाजपा की 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राज्य के तीन हिस्सों में तीन ‘रथ यात्राएं’ निकालने की योजना है.
तेज होगा आंदोलन: घोष
हुगली. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को कहा कि गणतंत्र बचाओ यात्रा की अनुमति नहीं मिलने पर पूरे राज्य में आंदोलन तेज किया जायेगा. भाजपा कार्यकर्ता पूरे राज्य में प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे. आरामबाग में एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि जबतक रथयात्रा की अनुमति नहीं मिलती तबतक पदयात्रा जारी रहेगी.
रथयात्रा की अनुमति दी जाये नहीं, तो पदयात्रा संभालने के लिए राज्य सरकार और प्रशासन तैयार रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखते हुए तृणमूल भयभीत हो गयी. उसी बौखलाहट में अनुमति देने के लिए सुरक्षा का वास्ता दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement