Google ने मंत्री बाबुल सुप्रियो को करार दिया मृत, सोशल मीडिया पर बवाल के बाद गलती सुधारी

– ट्वीट कर बाबुल ने उड़ाया मजाक कोलकाता : सर्च इंजन गूगल ने मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो को मृत करार दे दिया. खुद बाबल सुप्रियो ने गूगल के डाटाबेस में अपनी मौत की जानकारी देखकर उसका मजाक उड़ाया. गूगल सर्ज इंजन के डाटा बेस से मिली जानकारी से बाबुल के समर्थक हैरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 8:11 PM

– ट्वीट कर बाबुल ने उड़ाया मजाक

कोलकाता : सर्च इंजन गूगल ने मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो को मृत करार दे दिया. खुद बाबल सुप्रियो ने गूगल के डाटाबेस में अपनी मौत की जानकारी देखकर उसका मजाक उड़ाया. गूगल सर्ज इंजन के डाटा बेस से मिली जानकारी से बाबुल के समर्थक हैरान थे. हालांकि कुछ ही देर बाद गूगल ने अपनी गलती ठीक करते हुए, बाबुल के डेथ स्‍टेटस को हटा दिया.

ये भी पढ़ें… शिल्पांचल में चक्रवाती तूफान ‘फेथाई’ का दिखा असर, दिनभर बूंदाबांदी से जनजीवन बेहाल

गूगल के डाटाबेस के मुताबिक बाबुल सुप्रियो का जन्म 15 दिसंबर, 1970 को उत्तरपाड़ा में हुआ है तथा 30 दिसंबर 2011 को कोलकाता में मृत्यू हो चुकी थी, लेकिन हकीकत ये है कि वह बिल्कुल तंदरुस्त हैं और खुद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से गूगल के डाटाबेस का फोटो शेयर करके उसका मजाक उड़ाया है.

श्री सुप्रियो ने ट्विटर में लिखा है : मैं गूगल सर्ज का रिजल्ट देखकर शॉक्ड हूं कि मेरी मृत्यु 30 दिसंबर, 2011 की हो चुकी है. क्या मैं लिखित में आपको दूं कि मैं जीवित हूं, क्या आप मुझे भगवान के वास्ते पुनर्जीवित करेंगे. जीवन बहुत ही सुंदर है. पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त, मैं जीवित रहना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें… कोलकाता में 26 दिसंबर से आयोजित होगा सात दिवसीय हिंदी मेला

बाबुल सुप्रियो एक फेमस प्लेबैक सिंगर होने के साथ पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं, ऐसे में ये बड़ी हैरानी की बात है कि गूगल के डाटाबेस में उनके बारे में गलत जानकारी दर्ज है. केंद्रीय राज्य मंत्री को गूगल सर्च द्वारा मृत करार दिये जाने के विरोध के बाद गूगल सर्च ने उनके प्रोफाइल से मृत्यु हटा दिया है.

Next Article

Exit mobile version