कोलकाता : पांच घंटे तक रत्ना चटर्जी से इडी के अधिकारियों ने की पूछताछ
पूर्व मेयर व मंत्री रहे पति शोभन चटर्जी की जानकारी के बिना प्रॉपर्टी बनाने का मामला पहले शोभन चटर्जी की दोस्त बैशाखी बंद्योपाध्याय ने दी थी कुछ प्रॉपर्टी की जानकारी सबूत दिखाकर इडी अधिकारियों ने मांगा रत्ना से जवाब इडी अधिकारियों का कहना : मिले जवाब की सच्चाई की जांच कर जरूरत पड़ी तो दोबारा […]
- पूर्व मेयर व मंत्री रहे पति शोभन चटर्जी की जानकारी के बिना प्रॉपर्टी बनाने का मामला
- पहले शोभन चटर्जी की दोस्त बैशाखी बंद्योपाध्याय ने दी थी कुछ प्रॉपर्टी की जानकारी
- सबूत दिखाकर इडी अधिकारियों ने मांगा रत्ना से जवाब
- इडी अधिकारियों का कहना : मिले जवाब की सच्चाई की जांच कर जरूरत पड़ी तो दोबारा होगी पूछताछ
कोलकाता : नारद स्टिंग कांड की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के नोटिस के बाद कोलकाता के पूर्व मेयर व मंत्री शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी से मंगलवार को पांच घंटे तक इडी अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की.
इडी सूत्रों के मुताबिक इसके पहले रत्ना चटर्जी को पूछताछ के लिए मंगलवार को बुलाया गया था, जिसके तहत वह तय समय पर मंगलवार को इडी दफ्तर पहुंची थीं. वहां उनसे विभिन्न सवालों के जवाब मांगे गये.
इडी सूत्र बताते हैं कि शोभन चटर्जी की मित्र बैशाखी बंद्योपाध्याय से मिली जानकारी में यह खुलासा हुआ था कि रत्ना ने पति शोभन चटर्जी की जानकारी के बिना कई प्रॉपर्टी अपने व अपने मित्र के नाम पर खरीद रखी है.
एक कंपनी भी उनकी देखरेख में चल रही है, क्योंकि शोभन चटर्जी के आर्थिक हिसाब-किताब खुद करने के कारण पति की जानकारी के बिना ही रत्ना ने यह प्रॉपर्टी अपने नाम पर बनायी थी. इस सिलसिले में बैशाखी ने कुछ कागजात भी इडी दफ्तर में पेश किये थे.
उन्हीं कागजातों व अन्य कुछ सबूत को सामने रखकर इडी अधिकारियों ने इस संबंध में उनका जवाब जानना चाहा और उनका बयान रिकॉर्ड किया. पांच घंटे की लंबी पूछताछ के दौरान सभी सवालों के जवाब देने के बाद वह सॉल्टलेक स्थित इडी दफ्तर से बाहर निकल गयी. इडी अधिकारियों का कहना है कि मिले जवाब की जांच करने के बाद अगली कार्रवाई की जायेगी.