आज राज्य मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, कुछ मंत्रियों के विभाग बदलेंगे, चार नये मंत्री लेंगे शपथ

कोलकाता : गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा. मंत्रिपरिषद में तृणमूल विधायक सुजीत बोस, डॉ निर्मल मांझी, रत्ना घोष और तापस राय के रूप में चार नये चेहरे शामिल किये जायेंगे. गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे राजभवन में एक समारोह में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी नये मंत्रियों को शपथ दिलायेंगे. राज्य सरकार के सूत्रों ने बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 1:24 AM
कोलकाता : गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा. मंत्रिपरिषद में तृणमूल विधायक सुजीत बोस, डॉ निर्मल मांझी, रत्ना घोष और तापस राय के रूप में चार नये चेहरे शामिल किये जायेंगे.
गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे राजभवन में एक समारोह में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी नये मंत्रियों को शपथ दिलायेंगे. राज्य सरकार के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, तापस राय और निर्मल मांझी को राज्यमंत्री बनाया जायेगा, जबकि सुजीत बोस और रत्ना घोष को स्वतंत्र प्रभार सौंपा जायेगा. शपथ ग्रहण के बाद इन्हें विभाग सौंपे जायेंगे. गौरतलब है कि डाॅ निर्मल मांझी उलबेड़िया (उत्तर), सुजीत बोस विधाननगर (पश्चिम), तापस राय बरानगर और रत्ना घोष नदिया जिले के चाकदा से विधायक हैं.
ज्ञात रहे कि फिलहाल बंगाल सरकार में मंत्रियों की संख्या 40 है. विधायकों की संख्या के आधार पर राज्य में मंत्रियों की ज्यादा से ज्यादा तादाद 44 हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को होने वाले शपथग्रहण समारोह के बाद कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जाने की पूरी संभावना है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ मंत्रियों के काम से संतुष्ट नहीं हैं.
सरकार में फिरहाद हकीम, अरुप विश्वास, मलय घटक जैसे मंत्री भी हैं, जिनके पास कई विभाग हैं. साथ ही यह संगठन की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इनके बोझ को कुछ हलका किया जा सकता है और इनके कुछ विभागों को अन्य मंत्रियों को सौंपा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version