कोलकाता : 14 जिलों में खुलेंगी खादी विकास बोर्ड की शाखाएं

कोलकाता : राज्य के वित्त व उद्योग विभाग ने 23 में से 14 जिलों में खादी विकास बोर्ड की शाखाएं खोलने का निर्णय किया है, ताकि वहां के उद्यमियों को प्रशिक्षित कर और अधिक सक्षम व खाद्य विपणन के लिए अनुकूल माहौल बनाया जा सके. वित्त विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल खादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 1:46 AM
कोलकाता : राज्य के वित्त व उद्योग विभाग ने 23 में से 14 जिलों में खादी विकास बोर्ड की शाखाएं खोलने का निर्णय किया है, ताकि वहां के उद्यमियों को प्रशिक्षित कर और अधिक सक्षम व खाद्य विपणन के लिए अनुकूल माहौल बनाया जा सके.
वित्त विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (डब्ल्यूबीकेवीआईबी) राज्य में रेशमी खादी के विकास के लिए एक परियोजना शुरू कर रहा है.
परियोजना में 23 जिलों में से 14 में विकास बोर्ड की शाखाएं खोली जायेंगी, जो क्षेत्र के खादी उद्यमियों के लिए मददगार साबित होगा. डब्लूबीकेवीआईबी के सीईओ ने कहा कि मुख्य उद्देश्य बुनियादी बाजार मांग के मुताबिक उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कारीगरों को प्रशिक्षित करना है.
जिलों में खुलने वाली बोर्ड की शाखाएं प्रत्येक क्षेत्र में बुनियादी ढांचे विकसित करने के साथ-साथ खादी उद्यमियों के उत्पादों के विपणन के लिए एक मंच तैयार करेगा.
अन्य मूलभूत जरूरतें विकसित करने के लिए भंडारण सुविधा, गुणवत्ता नियंत्रण, परीक्षण सुविधा और ब्रांडिंग शामिल हैं. परियोजना के लिए निर्धारित 14 जिलों को खादी उद्योग की मौजूदगी के अनुसार पिछड़े और गैर-पिछड़े वर्ग में विभाजित किया गया है.
‘पिछड़ी’ श्रेणी में पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर, बांकुड़ा, वीरभूम, मालदा, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया, दक्षिणी दिनाजपुर और उत्तर दिनाजपुर हैं, जबकि ‘गैर-पिछड़ी’ श्रेणी में पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, हुगली, हावड़ा और नदिया को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version