हावड़ा : भाजपा कर्मियों को फंसाने की हो रही कोशिश

शरत सदन के सामने आयोजित विरोध सभा में बोले दिलीप घोष इस दौरान धक्कामुक्की में कई भाजपा समर्थक घायल हावड़ा : भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध पुलिस गलत मामला दर्ज करके सभी को फंसाने की कोशिश कर रही है. यह दावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने किया. वह शरत सदन के सामने आयोजित विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 2:07 AM
  • शरत सदन के सामने आयोजित विरोध सभा में बोले दिलीप घोष
  • इस दौरान धक्कामुक्की में कई भाजपा समर्थक घायल
हावड़ा : भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध पुलिस गलत मामला दर्ज करके सभी को फंसाने की कोशिश कर रही है. यह दावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने किया. वह शरत सदन के सामने आयोजित विरोध सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को गलत मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है.
भाजपा के सत्ता में आने के बाद इन सभी मामलों का हिसाब लिया जायेगा. सभा के खत्म होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता कानून तोड़ो अभियान के तहत जिलाधिकारी बंगला की तरफ बढ़ रहे थे, तभी बंकिम सेतु के नीचे पुलिस ने उन्हें रोका. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेट तोड़ कर आगे बढ़ने की कोशिश की.
इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच में धक्का-मुक्की हुई, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस मामले में दिलीप घोष का आरोप है कि राज्य सरकार भाजपा की रथयात्रा के लिए अनुमति नहीं दे रही है.
इसके साथ विभिन्न जिलों में सभा भी नहीं करने दिया जा रहा है. इसके कारण हावड़ा में राज्य सरकार की दमन नीति के विरोध में लिए कानून भंग आंदोलन किया गया था. मौके पर संजय सिंह, ओम प्रकाश सिंह, उमेश राय, सुरोजित साहा, सुरेंद्र वर्मा, आनंद सोनकर, ध्रुव अग्रहरि, सुरेंद्र जैन, अच्युतानंद दीपक, श्रीभगवान सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version