कोलकाता : एयरपोर्ट के पास चलती बस में लगी आग, जली

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट के ढाई नंबर गेट के पास बुधवार सुबह एक चलती सरकारी बस में अचानक आग लग गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर एक दमकल इंजन के साथ दमकलकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया. हालांकि आग में बस पूरी तरह जल गयी. सूत्रों के मुताबिक, घटना सुबह 11.25 बजे घटी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 2:08 AM
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट के ढाई नंबर गेट के पास बुधवार सुबह एक चलती सरकारी बस में अचानक आग लग गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर एक दमकल इंजन के साथ दमकलकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया. हालांकि आग में बस पूरी तरह जल गयी.
सूत्रों के मुताबिक, घटना सुबह 11.25 बजे घटी. आग आसनसोल-करुणामयी रूट की एक सरकारी बस में लगी थी. एयरपोर्ट के ढाइ नंबर गेट के पास से होकर गुजरते समय बस में अचानक आग लग गयी.
चालक को जानकारी होने पर उसने तुरंत बस रोकी और यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार दिया. इसके बाद दमकल को घटना की सूचना दी गयी. खबर पाकर मौके पर एक दमकल इंजन के साथ दमकलकर्मी पहुंचे और थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन बस पूरी तरह से जल गयी.
दमकल अधिकारियों का कहना है कि बस इंजन में हुई गड़बड़ी से आग लगी होगी. इधर घटना की वजह से कुछ देर तक जैशोर रोड सहित एयरपोर्ट का रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया था, ट्रैफिक पुलिस की तत्परता से ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य हुई.

Next Article

Exit mobile version