ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, चार नये चेहरे शामिल
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की 31 महीने पुरानी तृणमूल कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल का बृहस्पतिवार को विस्तार किया गया और इसमें चार नये चेहरे शामिल किये गये हैं.... मंत्रिमंडल में जिन नये चहेरों को शामिल किया गया है, उनमें तापस राय, सुजीत बोस, रत्ना घोष (कार) और निर्मल मांझी शामिल हैं. […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की 31 महीने पुरानी तृणमूल कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल का बृहस्पतिवार को विस्तार किया गया और इसमें चार नये चेहरे शामिल किये गये हैं.
मंत्रिमंडल में जिन नये चहेरों को शामिल किया गया है, उनमें तापस राय, सुजीत बोस, रत्ना घोष (कार) और निर्मल मांझी शामिल हैं. राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने राजभवन में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलायी. इस दौरान मुख्यमंत्री के अलावा उनके कैबिनेट सहयोगी भी मौजूद थे. राय को योजना एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है, जबकि बोस दमकल विभाग के स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री होंगे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद ममता ने बताया कि घोष (कार) एमएसएमई (सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय) में राज्य मंत्री होंगी, जबकि मांझी को श्रम राज्य मंत्री बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल में एक मामूली फेरबदल के तहत स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंडीराम भट्टाचार्य को आवास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
मंत्रिमंडल में चार मंत्रियों के शामिल किये जाने के बाद ममता सरकार में मंत्रियों की संख्या 44हो गयी है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ मंत्रियों के काम से संतुष्ट नहीं हैं. ऐसी स्थितिमेंकुछ मंत्रियों के विभाग में फेरबदलभी हो सकता है. सरकार में फिरहाद हकीम, अरुप विश्वास, मलय घटक जैसे मंत्री भी हैं, जिनके पास कई विभाग हैं. साथ ही यह संगठन की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इनके बोझ को कुछ हलका किया जा सकता है और इनके कुछ विभागों को अन्य मंत्रियों को सौंपा जा सकता है.
