उत्तर-पुस्तिकाएं घर ले गये तो खैर नहीं!, परीक्षा में पेपर खराब होने पर कुछ विद्यार्थी घर लेकर चले जाते थे उत्तर पुस्तिका

कोलकाता : परीक्षा में पेपर खराब होने की वजह से कई बार विद्यार्थी घबरा कर अपनी उत्तर-पुस्तिका लेकर घर चले जाते थे, जिससे एक्जामिनरों को काफी समस्या उठानी पड़ती थी. अब उत्तर-पुस्तिका घर ले जाने वाले छात्रों की खैर नहीं है. इसको रोकने के लिए कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने एक नयी व्यवस्था की है. यहां बीकॉम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 2:33 AM
कोलकाता : परीक्षा में पेपर खराब होने की वजह से कई बार विद्यार्थी घबरा कर अपनी उत्तर-पुस्तिका लेकर घर चले जाते थे, जिससे एक्जामिनरों को काफी समस्या उठानी पड़ती थी. अब उत्तर-पुस्तिका घर ले जाने वाले छात्रों की खैर नहीं है. इसको रोकने के लिए कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने एक नयी व्यवस्था की है. यहां बीकॉम कोर्स के लिए प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा शुरू हो चुकी है.
परीक्षा समाप्त करने के बाद इनविजिलेटर द्वारा साइन किये गये एडमिट कार्ड को संग्रह करने के लिए छात्रों को कहा गया है. परीक्षा खत्म करने के बाद हॉल से निकलने से पहले उनको कार्ड लेना होगा.
कलकत्ता यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि कोई भी विद्यार्थी अपनी उत्तर-पुस्तिका भूल से अपने साथ न ले जा सके. एडमिट कार्ड में इनविजिलेटर के हस्ताक्षर का मतलब यही है कि किसी भी विद्यार्थी ने उत्तर-पुस्तिका जमा किये बिना हॉल नहीं छोड़ा है.
बुधवार से बीकॉम के प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई है. अगर एक भी छात्र अपनी उत्तर-पुस्तिका जमा नहीं करवा पाता है, या अपने साथ ले जाता है तो वे शीट वापस रीकवर करने में समस्या पैदा हो जाती थी. इससे पूरी परीक्षा के नतीजे गड़बड़ा जायेंगे.
नतीजे निकाले नहीं जा सकते हैं. नयी प्रणाली के तहत बीकॉम के परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में उत्तर लिखने के लिए शीट मिलने के बाद एडमिट कार्ड पर साइन करना होगा.
इसका मतलब यही है कि विद्यार्थी परीक्षा के लिए उपस्थित हुआ है. जब परीक्षा समाप्त हो जायेगी, उसके बाद छात्र को ड्यूटी पर माैजूद इनविजिलेटर के साइन वाला एडमिट कार्ड दे दिया जायेगा.
इससे पहले की प्रणाली में पेपर वितरित करने से पहले इनविजिलेटर उत्तर-पुस्तिका में साइन कर देता था. इसमें छात्रों के साइन करने की जरूरत नहीं थी. अभी इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
इससे सभी काम नियम अनुसार होंगे व कोई भी छात्र उत्तर पुस्तिका अपने साथ घर नहीं ले जा पायेगा. इस नयी व्यवस्था का सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों ने स्वागत किया है.

Next Article

Exit mobile version