रथयात्रा पर कोर्ट के फैसले की समीक्षा कर रही है तृणमूल

कोलकाता : भाजपा की गणतंत्र बचाओ यात्रा को हाइकोर्ट से अनुमति मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि अभी तो फैसले की कॉपी हमने नहीं पढ़ी है. इसलिए क्या प्रतिक्रिया दें. तृणमूल कांग्रेस के जो लोग इस मामले के जानकार हैं, वह लोग अभी इसकी समीक्षा कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 3:48 AM
कोलकाता : भाजपा की गणतंत्र बचाओ यात्रा को हाइकोर्ट से अनुमति मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि अभी तो फैसले की कॉपी हमने नहीं पढ़ी है.
इसलिए क्या प्रतिक्रिया दें. तृणमूल कांग्रेस के जो लोग इस मामले के जानकार हैं, वह लोग अभी इसकी समीक्षा कर रहे हैं. इसके बाद हमलोग अपनी प्रतिक्रिया देंगे और बतायेंगे कि हमलोगों का अगला कदम क्या होगा.
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि दिलीप घोष के पास तो आदमी नहीं हैं, वह लोगों को अपने पास लाने के लिए जंगलों में घूम रहे हैं और जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह तो जंगल के लोग भी नहीं करते.
उनकी भाषा की मर्यादा खत्म हो गयी है. रहा सवाल यात्रा की अनुमति का तो क्या शर्त हैं और अगला कदम क्या होगा वह जानकार लोग तय करेंगे. अमित शाह के बंगाल दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि कौन आ रहा है और कौन जा रहा है इससे कुछ फर्क नहीं पड़नेवाला है. ममता बनर्जी के विकास कार्यों को प्रभावित करनेवालों का सख्ती से मुकाबला किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version