फारूक अब्दुल्ला बोले : राहुल गांधी अब नहीं रहे ‘पप्पू’

कोलकाता : नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब ‘पप्पू’ नहीं रहे. उन्होंने तीन प्रमुख हिंदीभाषी राज्यों के चुनावों को जीतकर, बतौर नेता अपनी क्षमताएं साबित कर दी है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सवाल किया कि भाजपा की पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित रथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 7:29 PM

कोलकाता : नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब ‘पप्पू’ नहीं रहे. उन्होंने तीन प्रमुख हिंदीभाषी राज्यों के चुनावों को जीतकर, बतौर नेता अपनी क्षमताएं साबित कर दी है.

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सवाल किया कि भाजपा की पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित रथ यात्रा की आवश्यकता क्या है? उन्होंने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि क्या पार्टी खुद को हिंदुओं की रक्षक के तौर पर पेश करना चाहती है.

अब्दुल्ला ने कहा, ‘राहुल गांधी अब पप्पू नहीं रहे. उन्होंने तीन राज्यों को जीतकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर दिया है.’ गौरतलब है कि भाजपा और अन्य कुछ दल गांधी पर व्यंग्य करते हुए उन्हें प्राय: ‘पप्पू’ की संज्ञा देते हैं.

अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक जैसे संस्थानों को मौजूदा सत्ता ने गंदा कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश को मजहब के आधार पर बांटने की कोशिशें की जा रही हैं.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जिस तरह से मुसलमानों के धर्म और उनके तौर-तरीकों में हस्तक्षेप किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.’

Next Article

Exit mobile version