मिनी बस पलटी, तीन मरे

कोलकाता: एक दूसरे बस से आगे निकलने की होड़ में बेलियाघाटा में अनियंत्रित होकर एक मिनी बस अचानक पलट गयी. इस घटना में बस में सवार 28 यात्री घायल हो गये. अस्पताल ले जाते समय तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. घायलों में छह महिलाएं भी शामिल हैं. घटना बेलियाघाटा मेन रोड स्थित सरकार बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2014 8:55 AM

कोलकाता: एक दूसरे बस से आगे निकलने की होड़ में बेलियाघाटा में अनियंत्रित होकर एक मिनी बस अचानक पलट गयी. इस घटना में बस में सवार 28 यात्री घायल हो गये. अस्पताल ले जाते समय तीन लोगों ने दम तोड़ दिया.

घायलों में छह महिलाएं भी शामिल हैं. घटना बेलियाघाटा मेन रोड स्थित सरकार बाजार में शुक्रवार की शाम को घटी. सभी घायलों को चितरंजन नेशनल मेडिकल अस्पताल व एनआरएस अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतकों की शिनाख्त प्रदीप गुराय (46), विजय नंद साहा (42) और मोहम्मद सलाउद्दीन (32) के रूप में हुई हैं. मृतक बागुईहाटी, पाटुली व उल्टाडांगा इलाके के रहनेवाले हैं. घायल लोगों में से अधिकतर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. पांच लोगों की हालत चिंताजनक बतायी गयी है. घटना के बाद बेलियाघाटा थाने की पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.

कैसे घटी घटना
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सॉल्टलेक- हावड़ा रूट की एक बस जब एक दूसरी बस से आगे निकलते समय बेलियाघाटा के सरकार बाजार के पास अचानक एक कार सामने आने के कारण उसे बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना के समय बस में कुल 25 से 30 लोग सवार थे. छह महिला समेत कुल 26 लोग घायल हुए. अस्पताल ले जाते समय तीन लोगों की मौत हो गयी.

मदद को आगे आये स्थानीय लोग भी
घटना होते ही करीब दो सौ स्थानीय लोग वहां जुट गये और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. यदि यात्रियों को बाहर निकालने में देर होती तो अंदर घुटन से कुछ और लोगों की जान जा सकती थी.

Next Article

Exit mobile version