तृणमूल सांसद केडी सिंह की कंपनी के दफ्तरों में छापेमारी

कोलकाता: आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कंवर दीप सिंह (केडी सिंह) की कंपनी अल्केमिस्ट के पश्चिम बंगाल स्थित छह दफ्तरों सहित देशभर के 20 ठिकानों पर चंडीगढ़ से आयी आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की. कोलकाता में भी केडी सिंह की कंपनी अल्केमिस्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2014 8:57 AM

कोलकाता: आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कंवर दीप सिंह (केडी सिंह) की कंपनी अल्केमिस्ट के पश्चिम बंगाल स्थित छह दफ्तरों सहित देशभर के 20 ठिकानों पर चंडीगढ़ से आयी आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की.

कोलकाता में भी केडी सिंह की कंपनी अल्केमिस्ट के कई ठिकाने हैं. छापेमारी कोलकाता में मौजूद तीन दफ्तर- दक्षिण कोलकाता के लेक, गरियाहाट और सेंट्रल कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू स्थित गणोश चंद्र एवेन्यू में हुई. इसके अलावा हावड़ा समेत दक्षिण 24 परगना के आमतल्ला समेत एक अन्य जगह पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की.

कई दस्तावेज हाथ लगे : इस दौरान उनके दफ्तरों से कई कागजात व बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी अधिकारियों के हाथ लगी है. कुछ कागजात भी इस दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब्त किये हैं. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक केडी सिंह पर हाल ही में आयकर से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगा था. साथ ही चिटफंड कंपनियों के संचालन का भी आरोप है.

इसी के संबंध में चंडीगढ़ स्थित उनके आवास व दफ्तर में चंडीगढ़ आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू की. 22 ठिकानों पर सर्वे किया. रांची में श्रीलोक कॉम्पलेक्स स्थित मेसर्स अलकेमिस्ट टाउनशिप इंफ्रा लिमिटेड पर छापा मारा. इस दौरान कोलकाता के ठिकाने का पता चला. तीन सदस्यीय चंडीगढ़ आयकर विभाग की टीम के अधिकारी शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे और महानगर समेत कुल छह ठिकानों पर छापेमारी की. सुबह आठ बजे से शाम तक चली छापेमारी में कई कागजात व बैंक अकाउंट के कागजातों जब्त कर उन्हें सील करने का निर्देश दिया गया. बताया जाता है कि छापेमारी अभी जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version