रथ यात्राओं पर अऩिश्चितताओं के बीच, बंगाल में हो सकती है पीएम मोदी की रैली

कोलकाता : पश्‍चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली हो सकती है. जानकारी के अनुसार भाजपा की बंगाल में रथ यात्राएं कानूनी पेंच में फंसने के बीच, पार्टी की प्रदेश इकाई जनवरी और फरवरी में पीएम मोदी की दो-तीन रैलियों की योजना बना रही है. आम चुनावों से पहले, पार्टी ने राज्य के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2019 7:23 AM

कोलकाता : पश्‍चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली हो सकती है. जानकारी के अनुसार भाजपा की बंगाल में रथ यात्राएं कानूनी पेंच में फंसने के बीच, पार्टी की प्रदेश इकाई जनवरी और फरवरी में पीएम मोदी की दो-तीन रैलियों की योजना बना रही है.

आम चुनावों से पहले, पार्टी ने राज्य के सभी 42 क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली रथ यात्राओं की योजना बनायी थी. हालांकि, राज्य सरकार द्वारा इसे अनुमति नहीं देने के बाद यात्राएं कानूनी लड़ाई में फंस गईं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘हमें आशा है कि प्रधानमंत्री की पहली रैली 29 जनवरी को होगी. हमने कार्यक्रम दिल्ली भेजा है. हालांकि फिलहाल कुछ भी तय नहीं है.”

प्रधानमंत्री की पहली रैली शहर के बीचोंबीच स्थित ब्रिगेड परेड मैदान में होने की संभावना है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसी मैदान पर 19 जनवरी को एक रैली करेंगी जिसमें उन्होंने देश के सभी विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है.

Next Article

Exit mobile version