कोलकाता : आठ व नौ जनवरी को होगी टैक्सी हड़ताल, एटक व सीटू ने संयुक्त रूप से किया हड़ताल का आह्वान

कोलकाता : केंद्र सरकार की कथित श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ श्रमिक संगठनों की आठ व नौ जनवरी को प्रस्तावित हड़ताल का समर्थन करते हुए एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी व नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स और सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी वर्कर्स फेडरेशन ने 48 घंटे की टैक्सी हड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2019 4:12 AM
कोलकाता : केंद्र सरकार की कथित श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ श्रमिक संगठनों की आठ व नौ जनवरी को प्रस्तावित हड़ताल का समर्थन करते हुए एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी व नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स और सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी वर्कर्स फेडरेशन ने 48 घंटे की टैक्सी हड़ताल का एलान किया है.
एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक व नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव तथा सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी वकर्स फेडरेशन के संयुक्त सचिव देवांशु नंदी व प्रमोद झा ने संयुक्त प्रेस बयान में बताया कि केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी व परिवहन विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने आठ व नौ जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.
एटक व सीटू समर्थित परिवहन संगठनों ने परिवहन विधेयक, 2018 और रोड ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बिल के खिलाफ आठ व नौ जनवरी को 48 घंटे की टैक्सी हड़ताल का निर्णय किया है. परिवहन बिल से 8 करोड़ परिवहन श्रमिकों का भविष्य खतरे में पड़ गया है. उन्होंने टैक्सी मालिकों व चालकों से टैक्सी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया.
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ओला व उबर के चालकों व मालिकों को भी हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया गया है तथा हड़ताल के समर्थन में पांच जनवरी को सियालदह बिग बाजार के पास से प्रचार अभियान शुरू किया जायेगा. यह प्रचार अभियान पूरे राज्य में चलेगा.

Next Article

Exit mobile version