Loading election data...

नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने नसरुद्दीन शाह का किया समर्थन

कोलकाता : नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन अपने बयान के कारण विवादों में घिरे बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का समर्थन किया है. श्री सेन ने रविवार को कोलकाता पहुंचने पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि वर्तमान स्थिति चिंताजनक है. किसी दूसरे की बात नहीं सुनना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2019 8:51 PM

कोलकाता : नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन अपने बयान के कारण विवादों में घिरे बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का समर्थन किया है. श्री सेन ने रविवार को कोलकाता पहुंचने पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि वर्तमान स्थिति चिंताजनक है. किसी दूसरे की बात नहीं सुनना तथा उसे बोलने नहीं देना जैसी स्थिति आपत्तिजनक है.

उन्‍होंने कहा कि इस तरह की परिस्थिति का अर्थ है कि कुछ लोगों में चिंता शक्ति का अभाव है, जो चल रहा है, उसे दृष्टांत के रूप में देखा जाना चाहिए. वैसे लोकसभा चुनाव आ रहा है कि देखें परिणाम क्या होता है? उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि उन्हें अपने बच्चों की चिंता है.

उन्होंने कहा था कि मैंने अपने बच्चों को धर्म की शिक्षा नहीं दी है. अगर कभी कोई भीड़ उन्हें घेर लेती है और उनसे पूछती है कि वे हिंदू हैं अथवा मुसलमान? तब उनके पास कोई जवाब नहीं होगा. श्री शाह के बयान के बाद काफी विवाद उठ खड़ा हुआ है तथा भाजपा खेमा उनके बयान की आलोचना करना शुरू कर दी थी तथा कांग्रेस व वामपंथी पार्टियां श्री शाह के बयान का समर्थन किया था. अब डॉ सेन द्वारा श्री शाह के बयान के समर्थन से विवाद को और बल मिला है.

Next Article

Exit mobile version