अगर बंगाल के बाहर ममता जमानत बचा पायीं तो बनायेंगे पीएम : मुकुल राय

कोलकाता : बंगाल के बाहर अगर कहीं से भी चुनाव में खड़ा होकर ममता बनर्जी अपनी जमानत बचा पाती हैं, तो उन्हें प्रधानमंत्री बना देंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए भाजपा नेता मुकुल राय ये बातें कहीं. उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा के मरिचा पंचायत में भाजपा की ओर से तृणमूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2019 8:30 AM

कोलकाता : बंगाल के बाहर अगर कहीं से भी चुनाव में खड़ा होकर ममता बनर्जी अपनी जमानत बचा पाती हैं, तो उन्हें प्रधानमंत्री बना देंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए भाजपा नेता मुकुल राय ये बातें कहीं. उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा के मरिचा पंचायत में भाजपा की ओर से तृणमूल के अत्याचार व पुलिसिया जुल्म के खिलाफ जारी आमरण अनशन में पहुंचे मुकुल राय ने मुख्यमंत्री ममता पर कटाक्ष करते हुए उन्हें चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अगर वह बंगाल के बाहर किसी भी राज्य या क्षेत्र से चुनाव में खड़ा होकर जमानत बचा पायेंगी, तो उन्हें वह खुद प्रधानमंत्री बनाने के लिए बोंलेंगे.

रविवार देर शाम वह आमरण अनशन के कार्यक्रम में पहुंचे थे. मालूम हो कि इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान को लेकर कई दिनों से गहमागहमी मची थी, जिसके बाद उन्होंने सफाई भी दी थी. मुकुल राय ने दिलीप घोष के बयान को लेकर भी कहा कि दिलीप घोष के बयान को भूल तरीके से पेश किया गया. ममता बंगाल के बाहर किसी राज्य से नहीं जीत पायेंगी.

Next Article

Exit mobile version