रथ यात्रा मामले में भाजपा की याचिका पर कोर्ट ने मांगा पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा निकालने की अनुमति की मांग करने वाली भाजपा की याचिका पर राज्य सरकार से मंगलवार को जवाब मांगा. भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ के फैसले को चुनौती दी थी जिसमें रथयात्रा की अनमुति देने से इनकार कर दिया […]
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा निकालने की अनुमति की मांग करने वाली भाजपा की याचिका पर राज्य सरकार से मंगलवार को जवाब मांगा. भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ के फैसले को चुनौती दी थी जिसमें रथयात्रा की अनमुति देने से इनकार कर दिया गया था.
शीर्ष अदालत की न्यायमूर्ति एस के कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने भाजपा प्रदेश इकाई से उसकी “लोकतंत्र बचाओ” रैली के लिए एक संशोधित योजना भी जमा करने को कहा जिस पर राज्य सरकार विचार कर सके. पीठ ने मामले में अगली सुनवाई 15 जनवरी को तय की है.
गौरतलब है कि हाल ही में कलकत्ता हाइकोर्ट ने भाजपा को लोकतंत्र बचाओ यात्रा (रथ यात्रा) को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था. भाजपा ने राज्य में रथयात्रा की अनुमति नहीं देने के कोलकाता हाइकोर्ट के इस फैसले को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसपर तीन व चार जनवरी को सुनवाई होने की बात है.