कोलकाता : ट्विटर पर अभिषेक और कैलाश में ठनी

कोलकाता : राज्य में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच फिर से ट्विटर वार छिड़ गया है. इस बार भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के बीच ये ट्विटर युद्ध सामने आया. दरअसल तृणमूल नेता ने एक सभा के दौरान कहा कि मैं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2019 8:19 AM
कोलकाता : राज्य में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच फिर से ट्विटर वार छिड़ गया है. इस बार भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के बीच ये ट्विटर युद्ध सामने आया. दरअसल तृणमूल नेता ने एक सभा के दौरान कहा कि मैं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को चुनौती देता हूं कि वह बंगाल से चुनाव लड़ें. मैं आपको हराने की जिम्मेदारी लेता हूं.
अभिषेक के इस भाषण का वीडियो ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. बस फिर क्या था. भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने तुरंत इस पर अपना जवाब दिया. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि राजनीति में गलतफहमियों का कोई इलाज नहीं है.
इन्हें मत पालिए श्रीमान अभिषेक बनर्जी, क्योंकि अपने घर के सामने तो …….भी शेर होता है. इस पर अभिषेक बनर्जी ने लिखा : बिल्कुल सही कहा आपने, बात जब वफादारी की हो, तो ….से बढ़कर कोई नहीं होता है. अभिषेक ने अपने जवाब में लिखा : आपसे अनुरोध है कि पहले प्रदेश की बांग्ला भाषा सीखें फिर बंगाल दखल का सपना देखें.
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस की ब्रिगेड सभा को सफल बनाने के लिए अभिषेक बनर्जी राज्य भर में सभाएं कर रहे हैं. अपनी सभा के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार आम जनता के हितों के खिलाफ लगातार फैसले लिये जा रही रही है. इसके बाद से ही दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारो का दौर शुरू हो गया है.

Next Article

Exit mobile version