कोलकाता : करया में गोली मारकर हत्या

कोलकाता : करया थाना इलाके के लोहापुल के पास शनिवार रात गोली मारकर शेख मयना उर्फ मिनाज नाम के युवक की हत्या कर दी गयी. रात नौ बजे के करीब भीड़भाड़ वाले इलाके में गोली चलने से सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, दो लोगों में बहस हुई. इस बीच, कथित तौर पर नौशाद नामक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2019 8:32 AM
कोलकाता : करया थाना इलाके के लोहापुल के पास शनिवार रात गोली मारकर शेख मयना उर्फ मिनाज नाम के युवक की हत्या कर दी गयी. रात नौ बजे के करीब भीड़भाड़ वाले इलाके में गोली चलने से सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, दो लोगों में बहस हुई.
इस बीच, कथित तौर पर नौशाद नामक एक शख्स ने गोली चला दी और मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोग गोली लगने से घायल शेख मयना उर्फ मिनाज को अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना ठीक रेलवे लाइन से पास हुई. वारदात के कारणों का पता नहीं चल सका है.जानकारी के मुताबिक, हमलावर और मृतक मिनाज इलाके में रिक्शा चलाते थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.