कोलकाता : डेढ़ करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता : वेबसाइट पर पुरस्कार देने का झांसा देकर लोगों को ठगने के आरोपी को मुंबई पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सागर दास बताया गया है. उसे महानगर के बेहला इलाके से दबोचा गया. सूत्रों अनुसार आरोपी लोगों को पुरस्कार जीतने का झांसा देता था. उसकी बातों पर आते ही […]
कोलकाता : वेबसाइट पर पुरस्कार देने का झांसा देकर लोगों को ठगने के आरोपी को मुंबई पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सागर दास बताया गया है. उसे महानगर के बेहला इलाके से दबोचा गया. सूत्रों अनुसार आरोपी लोगों को पुरस्कार जीतने का झांसा देता था. उसकी बातों पर आते ही लोगों से पुरस्कार पहुंचाने के लिए फीस मांगता था. विभिन्न उपहारों के लिए फीस की राशि अलग-अलग तय रहती थी.
आरोपी को रुपये देने के बाद लोगों को ठगे जाने का पता चलता था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने कई लोगों से पुरस्कार देने के नाम पर करीब 1.40 करोड़ रुपये ठग लिये. ज्यादातर पीड़ित मुंबई के हैं. मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही थी. आरोपी का पता चलते ही स्थानीय पुलिस के सहयोग के उसे गिरफ्तार किया गया.