17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : फांसी लगाकर की आत्महत्या

कोलकाता : खड़दह थाना अंतर्गत डांगादिघला दक्षिण मैदान इलाके में गृहवधू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका नाम रजीना बीबी (28) है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार तीन वर्ष पहले खड़दह निवासी रफिकूल जमादार से रजीना […]

कोलकाता : खड़दह थाना अंतर्गत डांगादिघला दक्षिण मैदान इलाके में गृहवधू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका नाम रजीना बीबी (28) है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार तीन वर्ष पहले खड़दह निवासी रफिकूल जमादार से रजीना का निकाह हुआ था.
वह पेशे से वैन चालक है. बताया गया कि शादी के बाद से ही दोनों में विवाद होता रहता था. इसे लेकर एक बार सालीसी सभा लगा कर सुलझाने की कोशिश गयी थी लेकिन कोई असर नहीं पड़ा.
बताया गया कि सोमवार सुबह ससुराल वालों ने रजीना को फंदे से लटकता हुआ देखा. तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. रजीना के पिता ने दिल मोहम्मद का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी बेटी पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. उसे ठीक से खाना भी नहीं दिया जाता था.
मोहम्मद ने रजीना के सास- ससुर और पति के खिलाफ खड़दह थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि पहले रजीना की हत्या की गयी है उसके बाद शव को फंदे से लटका दिया गया है. घटना के बाद से ससुराल से सभी लोग फरार है. पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें