कोलकाता : 20 से 27 जनवरी तक होगा अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का आयोजन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की ओर से कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जो 20 से 27 जनवरी तक चलेगा. जानकारी के अनुसार, शिशु किशोर अकादमी (एसकेए) द्वारा आयोजित कोलकाता अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आठवां संस्करण 20 से 27 जनवरी को कोलकाता के आठ स्थानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2019 2:02 AM
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की ओर से कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जो 20 से 27 जनवरी तक चलेगा.
जानकारी के अनुसार, शिशु किशोर अकादमी (एसकेए) द्वारा आयोजित कोलकाता अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आठवां संस्करण 20 से 27 जनवरी को कोलकाता के आठ स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. इस महोत्सव में 35 देशों की लगभग 200 फिल्में दिखायी जाएंगी.
उद्घाटन फिल्म प्रवीण मोर्चले द्वारा निर्देशित ‘वॉकिंग विद द विंड’ होगी, जिसने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. फेस्टिवल में ब्राजील, एस्टोनिया, आयरलैंड, इटली, साइबेरिया, श्रीलंका, पुर्तगाल, नॉर्वे और रोमानिया जैसे देश की फिल्मों को जोड़ा गया है.
ईरान से सात फिल्में आएंगी. महोत्सव के लिए नंदन I, II और III के अलावा, रबींद्र सदन, सिसिर मंच, अहिंद्र मंच, रवींद्र तीर्थ, रवींद्र ओकाकुरा भवन और स्टार थियेटर को चुना गया है. समापन फिल्म ‘जिम’, ‘बटन’ और ‘ल्यूक’ तथा डेनिस गनसेल द्वारा निर्देशित ‘जर्मनी का इंजन ड्राइवर’ होगी.

Next Article

Exit mobile version