फर्जी सर्टिफिकेट देकर छात्र से की गयी 57 हजार की ठगी

बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस ने विभिन्न यूनिवर्सिटी के फर्जी सर्टिफिकेट देकर ठगी करने के आरोप में बर्दवान नगर के पारबीरहाटा स्थित शिक्षा संस्थान से जुड़े बीरहाटा निवासी दीपायन साहा को गिरफ्तार किया, उसे पुलिस ने शुक्रवार को बर्दवान जिला कोर्ट में पेश किया तथा मामले की जांच के लिए सात दिनों की पुलिसरिमांड पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2019 6:58 AM
बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस ने विभिन्न यूनिवर्सिटी के फर्जी सर्टिफिकेट देकर ठगी करने के आरोप में बर्दवान नगर के पारबीरहाटा स्थित शिक्षा संस्थान से जुड़े बीरहाटा निवासी दीपायन साहा को गिरफ्तार किया, उसे पुलिस ने शुक्रवार को बर्दवान जिला कोर्ट में पेश किया तथा मामले की जांच के लिए सात दिनों की पुलिसरिमांड पर लिया.
बर्दवान के खासबागान के एसी मित्र लेन निवासी पल्लब बनर्जी ने एकाउंटेंसी से बी कॉम डिग्री के लिए पारबीरहाटा स्थित शिक्षा संस्थान में दाखिला लिया, संस्था प्रमुख दीपायन ने संबलपुर यूनिवर्सिटी से डिग्री दिलाने का आश्वासन दिया, बाद में उसे उत्तर प्रदेश के बुंदलखंड यूनिवर्सिटी से डिग्री दिलाने का आश्वासन दिया.
निबंधन, माईग्रेशन और अन्य मद में विभिन्न किस्तों में 57 हजार रुपये की वसूल की. उसने परीक्षा भी दी. फाइनल परीक्षा के बाद संस्था ने प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी दिया. उसे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण दिखाया गया था. सर्टिफिकेट मिलने के बाद उसने विभिन्न प्रतिष्ठानों में नौकरी के लिए आवेदन भरा.
सर्टिफिकेट की प्रमाणिकता के लिए पल्लव ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी. पहली बार उसके सही होने की सूचना दी गई. बाद में यूनिवर्सिटी से पत्र मिला कि वह सर्टिफिकेट फर्जी है. दीपायन से संपर्क करने पर उसने कहा कि असली सर्टिफिकेट शीघ्र मिल जायेगा. असली सर्टिफिकेट न मिलने पर उसने प्राथमिकी दर्ज कराई.

Next Article

Exit mobile version