कोलकाता : ब्रिगेड मैदान में दिखा मंगलाहाट का नजारा

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ब्रिगेड सभा में एक ओर शामिल होने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचे थे, जो ममता की एक झलक पाने और उनकी भाषण सुनने को आतुर थे, तो वहीं मैदान के एक हिस्से में मिनी मंगलाहाट सा नजारा दिखा, जहां कपड़ा व्यवसायी वर्ग अपनी दुकान लगाकर सामानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2019 2:32 AM
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ब्रिगेड सभा में एक ओर शामिल होने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचे थे, जो ममता की एक झलक पाने और उनकी भाषण सुनने को आतुर थे, तो वहीं मैदान के एक हिस्से में मिनी मंगलाहाट सा नजारा दिखा, जहां कपड़ा व्यवसायी वर्ग अपनी दुकान लगाकर सामानों को बेचने में मशगूल थे.
खासकर हावड़ा के शिवपुर, घुसुड़ी, बैरकपुर, खिदिरपुर, न्यू मार्केट के अधिकतर कपड़ा व्यवसायी अपनी दुकान लगाये थे. जमीन पर ही प्लास्टिक बिछा कर कपड़े की बिक्री कर रहे थे. मंगलाहाट में दुकान लगाने वाले अधिकतर व्यवसायी ब्रिगेड मैदान में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान लगाये थे, लेकिन व्यवसायी निराश दिखे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ब्रिगेड मैदान में एक हिस्से में करीब तीन सौ से ज्यादा तरह दुकानें लगी थीं, जिसमें 90 प्रतिशत दुकानें कपड़ों की थीं. व्यवसायियों का कहना है कि उनकी उम्मीदों के मुताबिक बिक्री नहीं हुई.
ब्रिगेड मैदान में भीड़ तो हुई लेकिन जिस उम्मीद से व्यवसायी आये थे, वह पूरी नहीं हुई. घुसुड़ी निवासी मंगलाहाट के एक व्यवसायी जोगिंदर साव ने बताया कि भीड़ बहुत हुई लेकिन उम्मीद के मुताबिक बिक्री नहीं हुई. एक और घुसुड़ी निवासी कपड़ा व्यवसायी विनोद जायसवाल ने बताया कि उम्मीद थी कि कम से कम 50 प्रतिशत बिक्री होगी, लेकिन मात्र 20 प्रतिशत ही कपड़े बिके.
बैरकपुर के कपड़ा व्यवसायी परशुराम सिंह ने बताया कि जो उम्मीद लगा कर आये थे, उस पर पानी फिर गया. वहीं हावड़ा के शिवपुर निवासी मंगलाहाट के ही कपड़ा व्यवसायी रियाजुद्दीन और मोहम्मद सनाउल ने बताया कि मिला जुला कर थोड़ी बिक्री हुई है.इसी तरह से कोलकाता सेंट्रल के निवासी अादिल हुमायूं, मोहम्मद शहादत अालम समेत कई व्यवसायियों ने निराशा जाहिर की.

Next Article

Exit mobile version