बंगाल : भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह की सभा से 24 घंटे पहले मालदा में हथियारों का जखीरा बरामद

– अमित शाह के हेलीकॉप्टकर को मिली लैंडिंग की अनुमति – एक गिरफ्तार, पुलिस और प्रशासन के उड़े होश – मंगलवार को मालदा पहुंचेंगे अमित शाह और योगी आदित्यनाथ मालदा : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मालदा दौरे को जिला प्रशासन की ओर से हरी झंडी मिल गयी है. हवाई अड्डे के एयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2019 7:43 PM

– अमित शाह के हेलीकॉप्टकर को मिली लैंडिंग की अनुमति

– एक गिरफ्तार, पुलिस और प्रशासन के उड़े होश

– मंगलवार को मालदा पहुंचेंगे अमित शाह और योगी आदित्यनाथ

मालदा : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मालदा दौरे को जिला प्रशासन की ओर से हरी झंडी मिल गयी है. हवाई अड्डे के एयर स्ट्रीप पर मरम्मत कार्य के कारण प्रशासन ने एक होटल की जमीन पर हेलीकॉप्टर को उतारने की मंजूर दे दी है. अमित शाह भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए मंगलवार को मालदा आ रहे हैं. अमित शाह के मालदा दौरे को लेकर प्रशासन से लेकर खुफिया विभाग अलर्ट है.

दूसरी ओर श्री शाह की जनसभा के 24 घंटे पहले सोमवार को जिला पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इससे पुलिस और प्रशासन के होश उड़े हुए हैं. यहां बता दें कि लोकतंत्र बचाओ रथयात्रा को सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी नहीं मिली. उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश था. इसके साथ ही सभा को लेकर भी लगातार बाधायें उत्पन्न होने लगी थी.

लेकिन प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति मिलने के बाद भाजपा समर्थकों ने राहत की सांस ली है. इसबीच, पुलिस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा के 24 घंटे के पहले हथियारों का जखीरा बरामद किया है. बीती रात एक अभियान चलाकर कालियाचक थाना पुलिस ने भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद किये हैं. सोमवार दोपहर यह जानकारी मालदा के एसपी अर्णव घोष ने प्रेस वार्ता में दी है.

उन्होंने बताया कि बरामद हथियारों में दो अत्याधुनिक मस्केट, एक सेवन एमएम पिस्टल, दो मैगजिन, दो पाइपगन और अन्य हथियार बरामद किये गये हैं. घटना के सिलसिले में पुलिस ने रबिउल शेख नामक समाज विरोधी को गिरफ्तार किया है. वह कालियाचक थानांतर्गत लक्खीपुर गांव का निवासी है. उसे दस रोज के रिमांड पर लेने के लिये अदालत से अर्जी दी गयी है. आज की प्रेस वार्ता में एसपी के साथ रहे एएसपी दीपक सरकार, कालियाचक थाना के आईसी सुमन चटर्जी. एसपी ने बरामद आग्नेयास्त्र मीडियाकर्मियों को दिखाया.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार 22 जनवरी को ओल्ड मालदा ब्लॉक के साहापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत नित्यानंदपुर इलाके में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा होनी है. उनके साथ मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत दल के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी रहेगी. इसके अलावा सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं. इससे हथियारों की बरामदगी का विशेष महत्व हो सकता है. एसपी अर्णव घोष ने बताया कि पुलिस हथियारों के बारे में गहरायी से छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version