8 फरवरी को ब्रिगेड में नहीं, आसनसोल में होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा

– 28 जनवरी को सिलीगुड़ी और 31 को ठाकुरनगर में सभा को संबोधित करेंगे मोदी – मंगलवार को मालदा में, बुधवार को बीरभूम और झाड़ग्राम में होगी अमित शाह की सभा – 24 जनवरी की सभा को लेकर अनिश्चितता बरकरार कोलकाता : आठ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड में होने वाली सभा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2019 8:06 PM

– 28 जनवरी को सिलीगुड़ी और 31 को ठाकुरनगर में सभा को संबोधित करेंगे मोदी

– मंगलवार को मालदा में, बुधवार को बीरभूम और झाड़ग्राम में होगी अमित शाह की सभा

– 24 जनवरी की सभा को लेकर अनिश्चितता बरकरार

कोलकाता : आठ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड में होने वाली सभा को रद्द करते हुए ब्रिगेड की बजाय आसनसोल में सभा करने का निर्णय लिया गया है. सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने अभी ब्रिगेड में सभा के लिए मना किया है.

उन्‍होंने कहा कि ब्रिगेड में चुनाव के समय में सभा होगी. फिलहाल आठ फरवरी की मोदी की ब्रिगेड में प्रस्तावित सभा आसनसोल में होगी. प्रधानमंत्री 28 जनवरी को सिलीगुड़ी में और 31 जनवरी को उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में सभा को संबोधित करेंगे.

मंगलवार को मालदा में अमित शाह की सभा

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी से अमित शाह की सभा शुरू हो रही है. 22 को मालदा में अमित शाह सभा को सम्बोधित करेंगे. वहीं 23 जनवरी को झाड़ग्राम में और बीरभूम में दो जगहों पर अमित शाह सभा को सम्बोधित करेंगे. 24 जनवरी को जयनगर और कृष्णननगर में दो जगहों पर सभा है, लेकिन इन दोनों सभा में अमित शाह के होने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है. उनकी जगह पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोनों सभाओं को सम्बोधित कर सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version