Advertisement
200 फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप वैन, चार लोग बुरी तरह घायल,दो की हालत गंभीर
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के निकट रोहिणी में एक सड़क दुर्घटना में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की होगी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप वैन सिलीगुड़ी से कर्सियांग जा रही थी. अचानक रोहिणी के […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के निकट रोहिणी में एक सड़क दुर्घटना में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की होगी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप वैन सिलीगुड़ी से कर्सियांग जा रही थी.
अचानक रोहिणी के निकट ड्राइवर ने वैन पर से नियंत्रण खो दिया. पिकअप वैन करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. वैन में ड्राइवर के साथ कुल 4 लोग सवार थे. इन चारों को काफी चोटें आई है. घटना की सूचना मिलते ही कर्सियांग थाना पुलिस मौके पर पहुंची.स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को खाई से बाहर निकाला.
इन सभी को इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों ने आगे बताया है कि वैन की रफ्तार तेज होने की वजह से ही यह दुर्घटना घटी है.
सबसे पहले स्थानीय लोगों की नजर खाई में गिरी वैन पर पड़ी. उसके बाद कर्सियांग थाना पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस इस पूरे मामले की जांच भी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement