साल्टलेक : दंपती का शव बरामद, घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट

कोलकाता : विधाननगर दक्षिण थानांतर्गत सॉल्टलेक के सुकांतनगर इलाके में सोमवार को एक फ्लैट से दंपती का शव बरामद किया गया. घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें फ्लैट दोनों बेटियों के नाम करने और बेटे को सड़क पर छोड़ने के लिए लिखा गया है. घटना की वजह का स्पष्ट पता नहीं चल पाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 2:02 AM
कोलकाता : विधाननगर दक्षिण थानांतर्गत सॉल्टलेक के सुकांतनगर इलाके में सोमवार को एक फ्लैट से दंपती का शव बरामद किया गया. घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें फ्लैट दोनों बेटियों के नाम करने और बेटे को सड़क पर छोड़ने के लिए लिखा गया है. घटना की वजह का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.
प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि पारिवारिक अशांति के कारण ही पत्नी की सांसरोध कर पति ने आत्महत्या कर ली है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, मृतकों के नाम रंजीत दास (67) और ममता दास (56) हैं. सॉल्टलेक के सेक्टर तीन में शुकांतनगर स्थित सेन विला की बहुमंजिली इमारत में एक फ्लैट में दोनों के शव घर में देखे गये. तुरंत पुलिस को खबर दी गयी. पिछले कई सालों से रंजीत दास अपने बेटे के साथ रहते थे. बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं होने के कारण उसके इलाज के लिए परिवारवाले पूरी तरह से परेशान थे.
घर में रंजीत का शव फंदे से लटका मिला था और ममता बिस्तर पर मृत हालत में पड़ी थी. घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में दंपती ने अपना फ्लैट नवनीता साहा और रजनीता दास के नाम के करने और लड़के को रास्ते पर छोड़ देने की बात लिखी है.
इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि बेटे की मानसिक बीमारी को ठीक करने के लिए परिवारवालों ने काफी प्रयास किया था. बताया जा रहा है कि दंपती ने बेटे के इलाज के लिए बेलियाघाटा स्थित अपने सोने की दुकान को भी बेच दी, लेकिन उसके ठीक नहीं होने से वे परेशान थे.
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना की वजह जानने के लिए आस-पास व साथ ही मृत परिवार की दोनों बेटियों से भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. सुसाइड नोट में बेटे के प्रति ऐसे बयान को लेकर भी पुलिस दोनों बेटियों से जानकारी लेने की कोशिश कर रही है कि घटना की आखिर क्या वजह है.
प्राथमिक जांच में पता चला है कि भाई के इलाज के कारण दोनों बेटियों पर भी ज्यादा कर्ज हो गये थे. घटना की मूल वजह पारिवारिक अशांति होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version